आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही करीबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बैंगलोर के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत का बचाव किया है. पोंटिंग का मानना है कि इस तरह के करीबी मुकाबलों से ऋषभ पंत को एक कप्तान के तौर पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हार से हम सभी निराश हैं लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अंत तक जिस तरह से लड़ाई की उसपर पूरी टीम को गर्व है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकी पोंटिंग ने कहा, "हैदराबाद के खिलाफ हमारा पिछला मुकाबला भी सुपर ओवर तक गया था. आज भी हमें अंत में एक रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह के नजदीकी मुकाबलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और खासकर कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत को आगे चलकर इसका बड़ा फायदा मिलेगा." साथ ही उन्होंने कहा, "अभी हम इस टूर्नामेंट में बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अभी हम बस एक बार में एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं. "
टीम के खिलाड़ियों पर है गर्व
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने साथ ही कहा कि जीत के इतने करीब आकर हारने से निराशा होती है. उन्होंने कहा, "हां मैं और पूरी टीम इस हार से निराश है. लेकिन साथ हमने जिस तरह से इस मैच में अंत तक मुकाबला किया उसके लिए मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है. मैच के अंतिम चार-पांच ओवरों में हम लक्ष्य से बेहद दूर थे. हेटमायर ने इसके बाद कमाल की बल्लेबाजी की. ये उनकी कमाल की बल्लेबाजी ही थी कि अंतिम ओवर में मुझे लग रहा था कि हम ये मैच जीतने में कामयाब हो जायेंगे. मैं निराश हूं लेकिन मुझे अपनी टीम के जज्बे पर गर्व भी है."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी हुए डीविलियर्स के मुरीद, बताया अपना आदर्श