IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन 19 सितंबर से होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने हालांकि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए खास प्लान बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि उनकी टीम यूएई में होने वाले आईपीएल 14 के दूसरे चरण में बदली परिस्थितियों में नये टूर्नामेंट की तरह शुरुआत करेगी.
आईपीएल को मई में भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और आईपीएल के जैव सुरक्षित वातावरण में कई मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था. उसका दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. दिल्ली की टीम आठ मैचों में 12 अंक लेकर अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है.
आमरे का कहना है कि अब परिस्थितियां काफी बदल गई हैं. आमरे ने कहा, ''हम बाकी बचे सत्र को नई शुरुआत के रूप में देख रहे हैं. पहले चरण के बाद लंबा विश्राम मिला है और हम बदली परिस्थितियों और विकेट पर खेल रहे हैं.''
कप्तानी को लेकर सवाल कायम
आमरे का कहना है कि उनकी टीम आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में पूरा जज्बा दिखाएगी. उन्होंने कहा, ''हम नये सिरे से शुरुआत करेंगे और किसी तरह से आत्ममुग्धता में नहीं रहेंगे. हम उसी तरह का जोश और जज्बा दिखाएंगे जैसा हमने आईपीएल 2021 के पहले मैच में दिखाया था.''
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले साल यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में फाइनल का सफर तय किया था. दिल्ली कैपिटल्स के सामने हालांकि कप्तान को लेकर नई समस्या खड़ी हो गई है. आईपीएल 14 के पहले हिस्से में श्रेयश अय्यर चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे और टीम की कमान ऋषभ पंत को दी गई थी. श्रेयश अय्यर की अब टीम में वापसी होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.