बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फैंस ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए एक साथ मैदान पर खेलते और ड्रेसिंग रूम शेयर करते देखा है. हालांकि धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद फैंस को इनको दोबारा एक साथ देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. कल आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मुकाबले में सभी क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ और दोनों एक बार फिर टॉस के दौरान एक दूसरे के साथ नजर आए.


कोहली और धोनी एक दूसरे के गले भी मिले और इस दौरान दोनों को बेहद गंभीरता से बात करते हुए भी देखा गया. दोनों ही के फैंस इस रीयूनियन से बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


क्या कह रहे हैं फैंस 


विजडन इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा, "वो जो आप देखना पसंद करते हो, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी एक फ्रेम में." 


 

भावना नाम की एक फैन ने ट्विटर पर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "इन दोनों के लिए जो प्यार और इज्जत है उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती." 


 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस जेनरेशन के दो सबसे महान खिलाड़ी, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी."


 

कल के मुकाबले में धोनी ने मारी बाजी 

 

आईपीएल 2021 के कल चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में धोनी ने बाजी मारी और विराट की टीम को 69 रनों से हरा दिया. इस सीजन में चेन्नई की यह लगातार चौथी जीत है. वहीं बैंगलोर की पहली हार है. इससे पहले बैंगलोर ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की थी. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा.जडेजा ने पहले सिर्फ 28 गेंदो में नाबाद 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फिर गेंदबाजी में चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट झटके. 

 

यह भी पढ़ें