चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि ड्वेन ब्रावो और करन शर्मा टीम के सबसे फैशनेबल खिलाड़ी हैं. 28 वर्षीय चाहर ने कहा, "महंगे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता यह जरूरी है कि आपके ऊपर क्या अच्छा लग रहा है. यह सस्ता हो सकता है लेकिन आपके ऊपर अच्छा दिखना चाहिए."


उन्होंने कहा, "मैं महंगे कपड़े नहीं पहनता. मैं सिर्फ वही पहनता हूं जो मेरे ऊपर अच्छा लगता है." चाहर ने ब्रावो और करन को टीम का सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इन्हें फैंसी कपड़े पहनना बहुत पसंद है.


यह पूछे जाने पर कि उनका उपनाम 'चेरी' कैसे पड़ा, इस पर चाहर ने कहा, "इसके पीछे लंबी कहानी है. जब मैंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था तो मेरी उम्र साढ़े 17 साल थी. टीम में सभी मेरे से सीनियर थे. जब कोई गेंदबाज को चियर करता है तो उसका नाम लेता है. मेरे मामले में यह काफी लंबा पड़ा रहा था."


उन्होंने कहा, "हमारी टीम में रोहित जलानी नाम का विकेटकीपर हुआ करते थे उन्होंने मुझे चेरी बुलाया क्योंकि यह नाम लेने में आसान था. इसके बाद सभी इसी नाम से बुलाने लगे." चाहर ने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया वो मेरी बचपन की सबसे अच्छी याद है.


बता दें कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. अब सीएसके का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा. इस मैच में धोनी की अगुवाई वाली चेन्ऩई सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.