Simarjeet Singh joins Mumbai Indians: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बचे हुए मैचों के लिए दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है. सिमरजीत को बाएं हाथ के मुंबई के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के रिपलेसमेंट के रूप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि चोट के कारण अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं.


सिमरजीत ने शुरू किया अभ्यास


मुंबई इंडियंस ने अपने बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल 2021 सीजन के शेष मैचों के लिए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर के रिपलेसमेंट के रूप में सिमरजीत सिंह को शामिल किया है. दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने आईपीएल दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है."




यह सिमरजीत का आईपीएल में पहला कार्यकाल होगा. 23 साल के  सिमरजीत ने सितंबर 2018 में दिल्ली के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया, जबकि उनके प्रथम श्रेणी की शुरुआत दो महीने बाद हुई. एक साल बाद उन्होंने दिल्ली के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला. कुल मिलाकर उन्होंने दिल्ली के लिए 10 प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं. सिमरजीत के नाम अब तक 37 प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और 18 टी20 विकेट हैं. सिमरजीत इस साल जुलाई में श्रीलंका में भारतीय टीम के सफेद गेंद के दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों में शामिल थे.