IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. दरअसल, आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश फिलिप की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ फिन एलन (Finn Allen) को अपनी टीम में शामिल किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप को आईपीएल 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा था. फिलिप को पिछले साल पांच मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 78 रन बनाए. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि, निजी कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है.
फिन एलन की RCB में हुई एंट्री
जोश फिलिप के नाम वापस लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी फिन एलन को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. एलन इससे पहले आईपीएल 2021 की नीलामी का भी हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. 21 साल के फिन एलन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
जानिए कौन हैं फिन एलन
22 अप्रैल, 1999 को ऑक्लैंड में जन्में फिन एलन ने अपने टी20 करियर के 13 मैचों में 48.81 की औसत और 183.27 के दमदार स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रहा है. फिन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आईपीएल 2021 में वह आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग करते भी दिखाई दे सकते हैं.
50 ओवर के मैच में 50 गेंदो पर जड़ा था शतक
फिन एलन ने हाल ही में 50 ओवर के मैच में 50 गेंदो में शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. उस मैच में एलन ने सिर्फ 59 गेंदो में 128 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के जड़े थे. इस फॉर्मेट में भी फिन एलन ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. लिस्ट ए यानी 50 ओवर के फॉर्मेट में उनके नाम 20 मैचों में 501 रन हैं.
यह भी पढ़ें-
Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर बल्लेबाज़? पूर्व पाक दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला जवाब