ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटीव आई है. यानी अभी उन्हें कुछ दिन और भारत में ही रहना होगा और ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिये इंतजार करना होगा. शुक्रवार को हसी की रिपोर्ट निगेटिव आई और ऐसा प्रतीत हुआ कि तेजी से रिकवरी हुई है. लेकिन अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद  फिलहाल उनका इलाज जारी है.


बता दें कि हसी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच हैं. सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और हसी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये चेन्नई पहुंचाया गया था. बता दें कि आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया. 


माइकल हसी में थे हल्के लक्षण 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा कि वह अपने होटल के कमरे में आइसोलेशन में हैं. उनकी अच्छी देख-रेख की जा रही है. हमने माइक से बात की है. उनके अंदर काफी हल्की लक्षण हैं.


4 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे अधिक वायरस से प्रभावित हई. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के बाद, प्रिसिद्द कृष्णा और टिम सेफर्ट की भी COVID -19 रिपोर्ट पॉजिटीव आई. माइकल हसी और टिम सीफर्ट का इस वक्त चेन्नई में इलाज किया जा रहा है.


भारतीय बोर्ड वर्तमान में टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों को पूरा करने के लिए एक विंडो की तलाश कर रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि भारत में आईपीएल के शेष मैचों की मेजबानी करना एक कठिन काम होगा.