इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, इतने महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स
स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था. उन्हें यह चोट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान लगी. वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे.
![इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, इतने महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स IPL 2021: Fractured finger rules Rajasthan Royals all rounder Ben Stokes out of action for up to 12 weeks इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, इतने महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/b11f95ac3cfe03a420346bc267c13499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर हो गये हैं. अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा स्टोक्स की चोट पर एक अपडेट दिया गया है. स्टोक्स 12 हफ्ते तक क्रिकेटर से दूर रहेंगे. स्कैन के बाद उनकी बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फ्रैक्चर देखा गया. ऑलराउंडर 17 अप्रैल को अपने आगे के इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना होने के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स की सोमवार को लीड्स में सर्जरी होगी. स्टोक्स रॉयल्स की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके चोटिल होने से राजस्थान की टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था. उन्हें यह चोट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान लगी. वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को बताया, ''बेन स्टोक्स 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे. लीड्स में सोमवार को उन्हें सर्जरी करवाना होगा.'' स्टोक्स को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय लगी थी. वह इस चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गये.
राजस्थान की टीम को पहले मैच में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कप्तान संजू सैमसन शानदार शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. लेकिन राजस्थान ने अपने दूसरे आईपीएल मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)