IPL 2021 Full List of Award Winners: इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. 15 अक्टूबर का दिन पूरी तरह पीली जर्सी वाली चेन्नई की टीम के नाम रहा.


आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हरा दिया. केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पूरी तरह हावी दिखी. पहले बैटिंग में फिर गेंदबाजी में, सीएसके ने शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ धोनी ने ये साबित कर दिया है कि उनका जलवा अब भी बरकरार है.


इस आईपीएल सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया, जिसमें वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे कई खिलाड़ी शामिल रहे. किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन कर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.


इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट में 42.75 के औसत से 513 रन बनाकर ये साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने 144.10 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए और यह साबित कर दिया कि 14.25 करोड़ रुपये में बैंगलोर ने उन्हें खरीदकर कोई गलती नहीं की.


यहां आईपीएल 2021 के पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट है


विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)


उपविजेता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)


फेयरप्ले अवॉर्ड: राजस्थान रॉयल्स (आरआर)


ऑरेंज कैप: रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके)


पर्पल कैप: हर्षल पटेल (RCB)


मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर: हर्षल पटेल (आरसीबी)


उभरते हुए खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके)


गेम चेंजर ऑफ द सीजन: हर्षल पटेल (आरसीबी)


सीजन का सुपर स्ट्राइकर: शिमरोन हेटमायर (डीसी)


सीजन में सबसे ज्यादा छक्के: केएल राहुल (PBKS)


सीजन का पावरप्लेयर: वेंकटेश अय्यर (केकेआर)


सीजन का परफेक्ट कैच: रवि बिश्नोई (PBKS) 


ये भी पढ़ें:


IPL 2021: Brendon McCullum का खुलासा, बताया क्यों फाइनल मुकाबला नहीं खेले KKR के धाकड़ ऑलराउंडर Andre Russell


Bangladesh vs Scotland Live Streaming: जानें कब कहां, देखें बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग