आईपीएल 2021 के कल खेले गए मैच में केकेआर को आरसीबी के हाथों 38 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल में ये कोलकाता की लगातार दूसरी हार थी. मैच के बाद इयोन मॉर्गन की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी मॉर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कल के मैच में उनके निर्णयों को अजीबोगरीब करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी ऐसा करता तो लोग उसका जीना मुश्किल कर देते. 


गंभीर ने मॉर्गन के वरुण चक्रवती को बॉलिंग से हटाने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, "विराट कोहली का विकेट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. वरुण ने उस ओवर में दो विकेट लिए थे. लेकिन कप्तान ने उन्हें अगला ओवर नहीं दिया. मेरी पूरी जिंदगी में मैंने इस से खराब कप्तानी नहीं देखी." साथ ही उन्होंने कहा, "जब कोई इनफॉर्म बल्लेबाज मैदान में आता है तो आपको उसके सामने अपना सबसे अच्छा गेंदबाज लगना होता है. वरुण शानदार लय में थे यदि वो उस समय ग्लेन मैक्स्वेल का विकेट ले लेते तो डीविलियर्स भी दबाव में आ सकते थे और मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था."


गंभीर ने कहा, "अगर मॉर्गन की जगह कोई भारतीय खिलाड़ी टीम का कप्तान होता और वो ऐसा करता तो लोग उसका जीना मुहाल कर देते. ये सबसे खराब कप्तानी में से एक थी. मैं भी इसे नहीं समझा सकता. किसी ने दो विकेट एक ही ओवर में निकाले हो और आप नए बल्लेबाज के खिलाफ अपने उस कामयाब गेंदबाज को गेंदबाजी से हटा दे, इस से अजीब क्या हो सकता है."


कोच मैककुलम ने भी चक्रवती को बॉलिंग से हटाने के फैसले को गलत बताया  


केकेआर के कोच ब्रेंडन मैककुलम ने भी कप्तान मॉर्गन के वरुण चक्रवती को बॉलिंग से हटाने के फैसले को गलत बताया है. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हमें उस समय चक्रवर्ती को गेंदबाजी से नहीं हटाना चाहिये था. उन्होंने अपने पिछले ओवर में दो विकेट लिए थे ऐसे में नए बल्लेबाज के सामने उन्हें हटाना एक बहुत बड़ी गलती थी." साथ ही उन्होंने कहा, "हम अब आगे के मुकाबले मुंबई में खेलेंगे. अगले मैच से पहले हम अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं. हमें जल्द से जल्द अपनी ग़लतियों को सुधार इस टूर्नामेंट में वापसी करनी होगी."


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: पंजाब के खिलाफ जीत के बाद बोले Rishabh Pant- अब अपनी कप्तानी को करने लगा हूं इंजॉय


IPL 2021: RR ने दी स्टोक्स को भावुक विदाई, इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिफ्ट की पिता के नाम की जर्सी