SRH vs RCB: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि उनकी RCB की टीम में भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम के ही समान है. साथ ही इस टीम ने उनकी भूमिका पहले से ही तय कर रखी है. 


गौरतलब है कि मैक्सवेल आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पंजाब के लिए पिछले सीज़न के 13 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बना सके थे. साथ ही आईपीएल 2020 में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था. उनके इस प्रदर्शन के बाद पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था.  


हालांकि, आईपीएल 2020 में मैक्सवेल के खराब आंकड़ो के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा. पिछले सीज़न 108 रन बनाने वाले मैक्सवेल आरसीबी के लिए इस सीज़न के सिर्फ दो मैचों में 98 रन बना चुके हैं. 


बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की धीमी पिच पर मैक्वेल ने 41 गेंदो में 59 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. बैंगलोर की जीत के बाद टीम में अपने रोल को लेकर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, "अच्छी शुरुआत है. मेरे लिए यह नई फ्रेंचाइजी है और इन्होंने मेरी भूमिका तय की है. मेरे पीछे जो बल्लेबाज हैं वो बेहतरीन हैं और मेरा यहां वही रोल है जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए है."


मैक्सवेल ने आगे कहा, "मुझे टास्क देने में कप्तान विराट कोहली अच्छे हैं. यह मेरी चौथी आईपीएल टीम है और मेरे पास अपना प्रभाव छोड़ने का दबाव है. सपोर्ट स्टाफ भी मुझे बैक कर रहा है."


पांच साल बाद मैक्सवेल के बल्ले से निकला अर्धशतक


गौरतलब है कि मैक्सवेल ने आईपीएल में पांच साल बाद अर्धशतक लगाया है. इससे पहले आखिरी बार आईपीएल 2016 में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था. आईपीएल 2017 में उनका सर्वाधिक स्कोर 47 और आईपीएल 2018 में उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा था. वहीं आईपीएल 2019 में वह इस लीग का हिस्सा नहीं थे. वहीं आईपीएल 2020 में वह एक मैच में सबसे ज्यादा 32 रन बना सके थे.