भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले के बाद भारत में आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर वापस लौटने की चिंता होने लगी है. इस बीच कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल को बीच में ही छोड़कर स्वदेश वापस भी लौट गए. हालांकि, कई खिलाड़ियों ने यहीं रहने का फैसला किया. अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के वापस लौटने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. 


मैक्सवेल ने कहा है कि आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद उनके देश के खिलाड़ी भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ विशेष विमान से ब्रिटेन जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके देश के अन्य क्रिकेटरों को आईपीएल के बाद भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ले जाने वाले विशेष विमान से ब्रिटेन जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सहमित व्यक्त की कि मई के आखिरी हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को देखने के बाद इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है. भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी व्यावसायिक उड़ानें बंद कर दी गयी हैं.  


मैक्सवेल ने ‘द फाइनल वर्ड पॉडकॉस्ट’ से कहा, "हम सिर्फ स्वदेश जाने का रास्ता ढूंढना चाहते हैं. बीसीसीआई और दोनों सरकारें समाधान निकालने के लिये काम कर सकती हैं. अगर हमें थोड़ा इंतजार करना होगा तो ऐसा हो सकता है. लेकिन किसी भी तरह स्वदेश लौटने का रास्ता तो स्पष्ट होना चाहिए."


मैक्सवेल ने आगे कहा, "भारत और इंग्लैंड को इंग्लैंड में सीरीज खेलनी है. स्थिति बद से बदतर भी होती है तो हमें इंग्लैंड में इंतजार करना होगा और विशेष विमान से भारत से बाहर जाना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे ज्यादातर खिलाड़ी सहमत होंगे."


मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल समाप्त होने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) समाप्त हो जाएगा और वे सुरक्षित मार्ग से स्वदेश लौटना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल से हट गये हैं लेकिन अब भी उसके 14 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. 


मैक्सवेल ने कहा, "एक बार आईपीएल खत्म होने के बाद बायो बबल भी टूट सकता है और ऐसे में आप यहां नहीं रहना चाहोगे. हमें सबसे सुरक्षित रास्ता तलाशना होगा."


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा और इसके लिये उन्हें आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाना होगा. इंग्लैंड के खिलाड़ी उसी उड़ान से स्वदेश लौट सकते हैं.