IPL 2021 in UAE: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की क्वारंटीन में GPS Watch से होगी निगरानी
IPL 2021 in UAE: आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में 19 सितंबर 2021 से आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से आयोजन किया जाएगा.
IPL 2021 in UAE: आईपीएल का दूसरा चरण यूएई और ओमान में 19 सितंबर से खेला जाएगा. इसके लिए टीमों का यूएई पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी अबू धाबी पहुंच गए. टीम ने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को अपने होटल में 6 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा. अबू धाबी हेल्थ डिपार्टमेंट ने यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को जीपीस वॉच दी हैं, जिनके जरिए खिलाड़ियों की गतिविधियों को चेक किया जा सकेगा.
दुबई के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक अबू धाबी पहुंचने वाले मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग के बाद होटल में जीपीएस वॉच दी गई है. 6 दिन तक क्वारंटीन के दौरान सभी खिलाड़ियों को यह पहननी होगी. आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के अगले चरण के लिए दुबई पहुंच चुकी है और हर दिन टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड टेस्ट किया जा रहा है.
आईपीएल का 14वां सीजन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पिछले मई में स्थगित कर दिया गया था. अब इसके बाकी मैचों का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से किया जाएगा. दूसरे चरण का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी स्टार टीमों के बीच खेला जाएगा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा. सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान बायो बबल में रहेंगे और उनकी समय-समय पर टेस्टिंग की जाएगी.
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 46 पेज की हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसका पालन खिलाड़ियों समेत टूर्नामेंट से जुड़े पूरे स्टाफ को करना होगा. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित मिलने पर अधिकारियों द्वारा ट्रेसिंग की जाएगी, ताकि अन्य खिलाड़ी वायरस की चपेट में न आएं. धीरे-धीरे आईपीएल की टीमें यूएई आना शुरू हो गई हैं. अगले कुछ सप्ताह में अधिकतर टीमों के यहां पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG 2nd Test Day 3 Live Score: इंग्लैंड ने की दमदार वापसी, भारत को विकेट की तलाश