IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप बरकरार है. हर्षल के नाम इस सीजन में अब तक 09 विकेट हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान और मुंबई इंडियंस के राहुल चहर के नाम आठ-आठ विकेट हैं. आवेश दूसर और चहर तीसरे नंबर पर हैं. 


इसके अलावा मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट छह विकेट चौथे नंबर पर और राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया छह विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप पांच की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी गेंदबाज है. 


बल्लेबाज़ों में सबसे आगे शिखर धवन 


वहीं आईपीएल 2021 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने फिर से ऑरेंज कैप हासिल कर ली है. टूर्नामेंट में उनके नाम अब 57.75 की औसत से 231 रन हो गए हैं. 


धवन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने के बाद इस सीजन में पहली बार ऑरेंज कप हासिल की थी. लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने उनसे यह कैप वापस ले ली थी. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलने के बाद धवन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. 


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल के नाम 58.67 की औसत से 176 रन हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. राहुल के नाम 40.25 की औसत से 161 रन हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा 155 रनों के साथ चौथे नंबर पर और सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो पांचवें नंबर पर हैं.