IPL 2021: RCB को जीत दिलाने के बाद शाहबाज अहमद बोले- खुशी है कि कप्तान ने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया
SRH vs RCB: आरसीबी की जीत में युवा स्पिनर शाहबाज़ अहमद का अहम रोल रहा. उन्होंने एक ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद का विकेट लेकर मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया.
![IPL 2021: RCB को जीत दिलाने के बाद शाहबाज अहमद बोले- खुशी है कि कप्तान ने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया IPL 2021: IPL 2021: Shahbaz Ahmed said after winning RCB glad that the captain trusted my ability IPL 2021: RCB को जीत दिलाने के बाद शाहबाज अहमद बोले- खुशी है कि कप्तान ने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/5858befd9c6386c33e9503836ed547fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs RCB: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह रनों से हरा दिया. बैंगलरो की यह लगातार दूसरी जीत है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 143 रन ही बना सकी.
बैंगलोर की इस जीत के हीरो रहे युवा स्पिनर शाहबाज़ अहमद. उन्होंने एक ओवर में मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया. शाहबाज़ ने दो ओवर में सात रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर में बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को चलता किया.
RCB की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शाहबाज ने मैच के बाद कहा, "17वें ओवर में गेंदबाजी करना एक कठिन स्थिति थी. लेकिन मुझे खुशी है कि कप्तान ने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया. पिच से थोड़ी मदद मिली और मैंने इसका फायदा उठाया."
उन्होंने आगे कहा, "मैं दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने को लेकर आश्वस्त था, लेकिन सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी करने के लायक थे. बेयरस्टो का कैच महत्वपूर्ण था (स्थिति को देखते हुए) और मैं खुश था कि मुझे एक और मौका मिला."
आरसीबी ने बनाए थे 149 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. कोरोना को मात देकर टीम में वापसी करने वाले देवदत्त पडिकल 13 गेंदो में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए युवा शाहबाज़ अहमद भी 10 गेंदो में एक छक्के की बदौलत 14 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने 44 रनों की साझेदारी.
कोहली 29 गेंदो में चार चौको की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया. इसके तुरंत बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले एबी डिविलियर्स भी एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें राशिद खान ने कैच आउट कराया.
हालांकि, मैक्सवेल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 41 गेंदो में 59 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया. अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)