IPL 2021: कोरोना संक्रमित टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा जम्मू कश्मीर का यह तेज़ गेंदबाज़
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल आठ मैचों में दो अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. हैदराबाद का मुकाबला अब शनिवार को शारजाह में पंजाब किंग्स से होगा.
![IPL 2021: कोरोना संक्रमित टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा जम्मू कश्मीर का यह तेज़ गेंदबाज़ IPL 2021: J&K fast bowler Umran Malik joined Sunrisers Hyderabad as a replacement for Corona infected T Natarajan IPL 2021: कोरोना संक्रमित टी नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा जम्मू कश्मीर का यह तेज़ गेंदबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/c82449d9df5be6e77b9462d7c96f67f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umran Malik joined Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए टी. नजराजन की जगह जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. आईपीएल के नियम के अनुसार, फ्रेंचाइजी को एक अल्पकालिक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेने की अनुमति है जब तक कि मूल टीम के सदस्य को टीम के बायो-बबल वातावरण में फिर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है.
बता दें कि उमरान मलिक तब तक टीम के साथ रहेंगे जब तक नटराजन पूरी तरह से ठीक होने के बाद टीम के साथ दोबारा नहीं जुड़े जाते हैं. नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले रुटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
Squad Update: Umran Malik, a fast bowler from Jammu & Kashmir, who was with the #Risers as a net bowler, has been added to the squad as a short-term COVID replacement for T Natarajan. #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/0erUIJLPgg
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 24, 2021
जानिए कौन हैं उमरान मलिक
नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्में उमरान मलिक ने जनवरी 2021 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उमरान ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है. 21 साल का यह तेज़ गेंदबाज़ पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. मलिक ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट लिए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)