Umran Malik joined Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए टी. नजराजन की जगह जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. आईपीएल के नियम के अनुसार, फ्रेंचाइजी को एक अल्पकालिक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेने की अनुमति है जब तक कि मूल टीम के सदस्य को टीम के बायो-बबल वातावरण में फिर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है. 


बता दें कि उमरान मलिक तब तक टीम के साथ रहेंगे जब तक नटराजन पूरी तरह से ठीक होने के बाद टीम के साथ दोबारा नहीं जुड़े जाते हैं. नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले रुटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 






जानिए कौन हैं उमरान मलिक


नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्में उमरान मलिक ने जनवरी 2021 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उमरान ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है. 21 साल का यह तेज़ गेंदबाज़ पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. मलिक ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट लिए थे.