Kieron Pollard Record: कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने
Kieron Pollard Record: पोलार्ड ने यह अनोखा रिकॉर्ड आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में अपने नाम कर लिया. पोलार्ड आईपीएल के अलावा तमाम देशों की टी20 लीग में खेलते हैं.
T20 Unique Record: मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड कर लिया. मंगलवार रात पंजाब किंग्स के क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट हासिल कर पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 300 विकेट दर्ज हैं. पोलार्ड के इस रिकॉर्ड से यह साफ दिखता है कि वे टी 20 क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. अब तक उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज और मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए हैं.
पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपना 565वें मैच में यह मुकाम हासिल किया हैं. क्रिकेट के सबसे तेज और छोटे फॉर्मेट में उनके नाम 11 हजार से ज्यादा रन हैं. आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्रिस गेल और बाद में केएल राहुल को आउट करते ही पोलार्ड ने इस अनोखे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. अब तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है.
कीरोन पोलार्ड दुनिया के तमाम देशों में फ्रैंचाइजी टी-20 लीग में खेलते रहते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स, वेस्टइंडीज के लीग में बर्बाडॉस ट्राइडेंट्स, दक्षिण अफ्रीका में केप कोबराज, बांग्लादेश में ढाका डायनामाइट्स , पाकिस्तान में पेशावर ज़लमी और कराची किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस बार यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी की ज़िम्मेदारी पोलार्ड को सौंपी गई है.
पंजाब ने मुंबई को 136 रनों का दिया टारगेट
पंजाब किंग्स ने मंगलवार को खेले जा रहे शेख जायद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकबालें में मुंबई इंडिंयंस को 136 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: क्या टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या? BCCI के सामने खड़ी हुई मुश्किल