IPL 2021: स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से उत्साहित हैं Eoin Morgan और Brendon McCullum, कही ये बात
Indian Premier League: KKR के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की है.
Fans Allowed Back in Stadiums in UAE Leg: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण (IPL 2021 Second Half) में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की है. हालांकि, दर्शकों को सीमित संख्या में शामिल होने की मंजूरी देने की घोषणा बुधवार को की गई थी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.
केकेआर के कप्तान ने कहा, "हम लोग काफी उत्साहित हैं कि इस साल आईपीएल में दर्शक वापस आ रहे हैं. काफी लंबा वक्त हो गया है जब ईडन गार्डन में केकेआर के दर्शकों की आवाज नहीं सुनी है. दर्भाग्य से यह घर नहीं है, लेकिन मैं यहां यूएई में दर्शकों की आवाज सुनने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं."
दर्शकों की वापसी से हमें फायदा होगा- मैकुलम
कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी इस कदम का स्वागत किया है और उन्हें भरोसा है कि दर्शकों के समर्थन से टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने में मदद मिलेगी. मैकुलम ने कहा, "यह खबर काफी शानदार है. हम इस बारे में बात कर रहे थे कि क्या दर्शकों की वापसी होगी. अब हमें पता चला है कि वे वापस मैदान में आएंगे. उम्मीद करता हूं कि सभी स्टेडियम केकेआर के दर्शकों से भरा रहेगा. हम उनके समर्थन का इस्तेमाल करेंगे. हमारे सामने बड़ा टॉस्क है."
दर्शकों आपका स्वागत है- राहुल त्रिपाठी
वहीं बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी आईपीएल में दर्शकों के वापस आने पर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "हमने दर्शकों को काफी मिस किया है. जब कोई स्टैंड्स में आपका समर्थन करता है तो हमेशा मजा आता है. मैं कहना चाहता हूं कि दर्शकों आपका स्वागत है."
दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर अंक तालिका में सात मैचों में चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है. केकेआर दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को अबु धाबी में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से करेगी.