IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस खिलाड़ी को बताया बेहद महत्वपूर्ण
Hyderabad vs Kolkata: आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
SRH vs KKR: आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने आलोचनाओं में घिरे ऑलराउंडर सुनील नारेन का बचाव किया और उन्हें टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी करार दिया.
सुनील नारेन ने पिछले चरणों में केकेआर को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी विकल्प मुहैया कराये हैं, लेकिन आईपीएल 2020 में वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इतना अच्छा नहीं कर पाया और उन्हें संदिग्ध एक्शन के लिये भी रिपोर्ट किया गया.
अब केकेआर को बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के रूप में नारेन का एक अच्छा ‘बैक-अप’ खिलाड़ी मिल गया है. लेकिन केकेआर के कप्तान अलग तरह से सोचते हैं और उन्होंने कहा कि शाकिब और सुनील अलग नहीं हैं.
मोर्गन ने कहा, ""विशेषकर पिछले साल सुनील नारेन को मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में गेंद दी गयी या उन्हें बल्लेबाजी के लिये बुलाया गया. क्योंकि वह इस तरह की परिस्थितियों में बार बार रह चुका है. वह खुद पर भरोसा करता है और टीम के लिये मुश्किल परिस्थितियों में काफी महत्वपूर्ण है.