IPL 2021 KKR vs RCB: अपने 200वें मुकाबले में Virat Kohli ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.
KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जायद स्टेडियम में है. अपना 200वां मुकाबला खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. केकेआर की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. वह इस मुकाबले को जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे. वहीं, केकेआर की नजर भी दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी. टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है. खेल के आगे बढ़ने पर पिच धीमी हो जाएगी. केएस भारत और वानिंदु हसरंगा हमारे लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं.
केकेआर इस समय आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सात मैचों में चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम इस साल मई में सीजन के बीच में स्थगित होने से पहले केवल दो जीत हासिल करने में सफल रही. दूसरी ओर, आरसीबी अच्छी फॉर्म में थी, सात मुकाबलों में 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है.
टूर्नामेंट के यूएई चरण में केकेआर की टीम तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना मैदान पर उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने केकेआर की तरफ से पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था. उनकी जगह टिम साउथी को लिया गया है. वहीं, आरसीबी के लिए एडम ज़म्पा, डेनियल सैम्स, फिन एलन और स्कॉट कुगलेइजन यूएई में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.उनकी जगह वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, टिम डेविड और जॉर्ज कार्टन को लिया गया है. स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें:
KKR vs RCB: ऐसी हो सकती है कोलकाता और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन