IPL 2021: आईपीएल-14 में शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराने के बाद किंग्स पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने युवाओं के प्रदर्शन की तारीफ की है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


राहुल ने मैच के बाद कहा, 'हम एक टीम, एक लीडर, एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हमें परिणाम मिला. युवाओं को मौका मिला. उन्होंने अच्छा किया चाहे आप शाहरुख खान को लें या आज रवि बिश्नोई को. हमारे कोच ने हमारे साथ लंबी बात की थी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी है. हमने सुना था कि यहां ओस रहेगी, यह नहीं पता था कि कितना रहेगी लेकिन यह अच्छा रहा.'


दूसरी जीत


पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है. उन्होंने कहा, 'सूखी गेंद को मारना मुश्किल हो जाता है, लेकिन गेल ने इस ओर अच्छा आत्मविश्वास दिखाया, उन्हें पता है किस गेंदबाज पर खेलना है किस पर नहीं. अनिल भाई ने रवि के साथ काम किया और आज वह यहां पर शानदार काम करके गया, बहुत बड़े विकेट भी उसने हमारी टीम को दिलाए.'


उन्होंने कहा, 'वह दुर्भाग्यवश पहले कुछ मैचों में चूक गए, वह अनिल भाई के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपने कंपार्टमेंट को संभाला और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जब मुझे पता है कि मैं किस लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं, तो पारी को गति देना थोड़ा आसान हो जाता है. वास्तव में मैंने जिस तरह से खेल को खत्म किया है उससे खुश हूं और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है.' केएल राहुल को उनकी शानदार बैटिंग के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.