आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से मात दी. आरसीबी के लिए इस मैच में एबी डीविलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और पांच छक्के लगाये. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी बल्लेबाजी देखकर ये बिल्कुल नहीं लगता कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं.  


मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा, "एबी ने आईपीएल से पहले पांच महीनों तक कोई भी बड़े मुकाबले नहीं खेले थे. लेकिन जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो ये बिल्कुल महसूस नहीं होता कि वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं. मैं उन्हें सलाम करता हूं. वो लगातार हमारे लिए कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वो हमारी टीम के सबसे अहम सदस्य हैं. मैं दोबारा इस बात को कहना चाहूंगा, उन्होंने पांच महीनों से क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन इस पारी को देखकर ऐसा नहीं लगता."


रजत पाटीदार और मैक्सवेल ने किया अच्छा प्रदर्शन 


कोहली ने कहा, "बल्लेबाजी में एबी के अलावा रजत पाटीदार और मैक्सवेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में हमारे गेंदबाजों ने बहुत रन दिए लेकिन हेटमायर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और ये सब खेल का हिस्सा है. हमारे पास गेंदबाजी के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. मैक्सवेल अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे लेकिन आगे के मैचों में वो हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं." साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे और ऋषभ पंत दोनों को दूसरी पारी के दौरान ओस गिरने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैदान में ओस नहीं गिरने के चलते दूसरी पारी में हमारे लिए गेंदबाजी करना आसान साबित हुआ."


यह भी पढ़ें 


CSK vs SRH: ये हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


कोरोना संकट में पैट कमिंस के बाद ब्रेट ली ने डोनेट किए 41 लाख रुपये, ट्वीट कर कहा- भारत मेरे लिए दूसरा घर