KKR Reach the Playoffs: इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. 


अब केकेआर 11 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. वहीं 10 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. 


इस तरह केकेआर ने किया क्वालीफाई


पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मुंबई ने आईपीएल 2021 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 235 रन बनाए थे, जो उसका आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट माइनस में था. ऐसे में उसे हैदराबाद के खिलाफ कम के कम 170 रनों से जीत दर्ज करनी थी. लेकिन हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक छह ओवर में 70 रन बना लिए थे. ऐसे में मुंबई की टीम बाहर हो गई और केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.