IPL 2021: कुमार संगकारा ने बताया- क्रिस मॉरिस की राजस्थान रॉयल्स में क्या भूमिका होगी
दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गये सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि आईपीएल 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रूपये में खरीदे गये ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की टीम में विशेष भूमिका होगी. दरअसल, उनका मुख्य काम तेज गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर का सहयोग करना होगा. दक्षिण अफ्रीका के 33 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर मॉरिस आईपीएल इतिहास में खरीदे गये सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.
संगकारा ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘नीलामी की कीमत की बात की जाये तो मॉरिस काफी ऊंची राशि में खरीदे गये. मॉरिस की हमारे साथ बहुत ही अहम भूमिका होगी जो (जोफ्रा) आर्चर का सहयोग करने की होगी. इससे हम जिस तरह से आर्चर को इस्तेमाल करें, उसमें और अधिक लचीलापन मिल जायेगा.’’
श्रीलंका के 43 साल के महान बल्लेबाज संगकारा ने कहा, ‘‘साथ ही मॉरिस जब भी फिट रहा है तो उसके आंकड़े आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और खेल पर प्रभाव के मामले में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं. इसलिये इस लिहाज से वह हमारे लिये काफी अहम हैं इससे हम आर्चर को अन्य तरीकों से इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं.’’
संगकारा ने कहा, ‘‘हमारे पास एजे (एंड्रयू) टाई, मुस्तफिजुर रहमान और फिर मदद के लिये युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं जिससे हमें कुछ और संयोजन मिल जायेंगे जो खेल सकते हैं और इसमें मॉरिस काफी अहम होंगे. ’’
Rajasthan Royals Full Squad: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंड्य, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह.
यह भी पढ़ें-