IPL 2021 MI vs DC : दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से हराया, धवन-मिश्रा रहे जीत के हीरो

IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.

एबीपी न्यज़ Last Updated: 20 Apr 2021 04:39 PM
IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

IPL 2021 MI vs DC: 138 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले को इसी के साथ दिल्ली ने 6 विकेट से जीत लिया है. दिल्ली की तरफ से धवन ने शानदार बल्लेबाज की. वहीं अमित मिश्रा ने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. ललित यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए और शिमरोन हेटमेयर ने 079 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली को जीत के लिये 06 गेंदों पर 5 रन चाहिए

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ललित यादव 25 गेंदों पर 22 रन और शिमरोन हेटमेयर 07 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 10 रन आये.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली को जीत के लिये 12 गेंदों पर 15 रन चाहिए

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमेयर बैटिंग के लिये आए हैं. ललित यादव 21 गेंदों पर 19 रन और शिमरोन हेटमेयर 03 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बोल्ट के इस ओवर में 7 रन आये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, पंत 7 रन बनाकर आउट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ऋषभ पंत 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गये हैं. बुमराह ने पंत को आउट कर मैच को एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है. दिल्ली को जीत के लिये 18 गेंदों पर 22 रन चाहिए

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 107/3


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: शिखर धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिये आए हैं. ललित यादव 15 गेंदों पर 11 रन और ऋषभ पंत 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बोल्ट के इस ओवर में 6 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 24 गेंदों पर 31 रन चाहिए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: शिखर धवन के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा बड़ा झटका लगा है. धवन 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और 1 छक्का लगाया. दिल्ली को जीत के लिये 30 गेंदों पर 37 रन चाहिए. दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 101/3

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 90/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ललित यादव 13 गेंदों पर 10 रन और शिखर धवन 37 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयंत यादव के इस ओवर में केवल चार रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 36 गेंदों पर 48 रन चाहिए. मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक हो गया है.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 86/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ललित यादव 11 गेंदों पर 09 रन और शिखर धवन 33 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चाहर के इस ओवर में 3 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 42 गेंदों पर 52 रन चाहिए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 83/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ललित यादव 07 गेंदों पर 07 रन और शिखर धवन 31 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 7 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 48 गेंदों पर 55 रन चाहिए. इस वक्त दिल्ली की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. अगर मुंबई को ये मैच जीतना है तो उन्हें विकेट चटकाने होंगे.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 76/2


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ललित यादव बल्लेबाजी के लिये आए हैं. ललित यादव 5 गेंदों पर 05 रन और शिखर धवन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में 8 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 54 गेंदों पर 62 रन चाहिए. धवन ने इस ओवर में एक शानदार चौका लगाया.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये. पोलार्ड ने स्मिथ को  Lbw आउट कर मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. दिल्ली का स्कोर 10 ओवर के बाद 68/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 64/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 27 गेंदों पर 33 रन और शिखर धवन 22 गेंदों पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में 12 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 66 गेंदों पर 74 रन चाहिए. स्टीव स्मिथ ने क्रुणाल के इस ओवर में 2 चौके लगाये. मुंबई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 52/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 22 गेंदों पर 22 रन और शिखर धवन 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जयंत यादव के इस ओवर में 5 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 72 गेंदों पर 86 रन चाहिए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 47/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 21 गेंदों पर 21 रन और शिखर धवन 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में 8 रन आये. दिल्ली को जीत के लिये 78 गेंदों पर 91 रन चाहिए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 39/1


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 18 गेंदों पर 17 रन और शिखर धवन 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल के इस ओवर में 5 रन आये. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 84 गेंदों पर 99 रन चाहिए.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 34/1


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 15 गेंदों पर 14 रन और शिखर धवन 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के इस ओवर में 6 रन आये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 28/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: स्टीव स्मिथ 12 गेंदों पर 11 रन और शिखर धवन 7 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जयंत के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. दिल्ली के बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं मुंबई की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 22/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: शॉ के आउट होने के बाद स्मिथ बैटिंग के लिये आये हैं. स्टीव स्मिथ 7 गेंदों पर 06 रन और शिखर धवन 6 गेंदों पर 08 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बोल्ट ने इस ओवर में 6 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. शॉ 5 गेंदों पर 07 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. जयंत यादव ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई. शॉ के आउट होने के बाद स्मिथ बैटिंग के लिये आये हैं. दिल्ली का स्कोर 2 ओवर के बाद 16/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 5/0

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: पृथ्वी शॉ 2 गेंदों पर 01 रन और शिखर धवन 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई ने दिल्ली को जीत के लिये 138 रनों का टारगेट दिया है. बोल्ट के इस ओवर में 5 रन आये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई ने दिल्ली को दिया 138 रनों का टारगेट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. मुंबई ने दिल्ली को जीत के लिये 138 रनों का टारगेट दिया है. मिश्रा ने झटके चार विकेट.

19.4वें ओवर की गेंद पर चाहर आउट

19.4वें ओवर की गेंद पर चाहर आउट हो गये हैं. राहुल चाहर ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 19 ओवर के बाद 130/8

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा 8वां झटका. जयंत यादव 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. रबाडा ने जयंत को आउट किया.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा 7वां बड़ा झटका

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन के रूप में मुंबई इंडियंस को सांतवां बड़ा झटका लगा है. इशान किशन 28 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. अमित मिश्रा ने इशान को आउट किया. मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर के बाद 125/7

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 ओवर के बाद 120/6

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन 27 गेंदों पर 26 रन और जयंत यादव 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रबाडा के इस ओवर में 6 रन आये. इस वक्त मुंबई के बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 ओवर के बाद 114/6

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन 24 गेंदों पर 21 रन और जयंत यादव 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अश्विन के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का लगा.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 101/6


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन 21 गेंदों पर 14 रन और जयंत यादव 9 गेंदों पर 09 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ललित यादव के इस ओवर में पांच रन आये. दिल्ली के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई के बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने के लिये रूम नहीं दे रहे हैं.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर के बाद 96/6

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन 17 गेंदों पर 11 रन और जयंत यादव 7 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्टोइनिस के इस ओवर में 7 रन आये.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद 89/6

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इशान किशन 15 गेंदों पर 9 रन और जयंत यादव 3 गेंदों पर 02 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली के गेंदबाज बेहद घातर बॉलिंग कर रहे हैं. ललित यादव के इस ओवर में 5 रन आये.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा छठा बड़ा झटका, पोलार्ड 2 रन बनाकर आउट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब कीरेन पोलार्ड भी 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अमित मिश्रा ने पोलार्ड को Lbw आउट किया. मुंबई की टीम मुसिबत में फंसी दिख रही है. वहीं, दिल्ली की टीम इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मुंबई का स्कोर 12 ओवर के बाद 84/6 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा पांचवां बड़ा झटका, क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर आउट


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: रोहित और हार्दिक पांड्या के बाद अब क्रुणाल पांड्या भी 1 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ललित यादव ने क्रुणाल को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा. मुंबई की टीम इस वक्त मुसिबत में फंसी दिख रही है. 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 82/5.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 ओवर के बाद 78/4

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या भी आउट होकर पवेलियन वापस लौट गये हैं. इशान किशन 7 गेंदों पर 3 रन और क्रुणाल पांड्या 3 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई की टीम इस वक्त मुश्किलों में फंसी दिख रही है. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा चौथा झटका


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: रोहित शर्म के आउट होने के बाद इसी ओवर में हार्दिक पांड्या भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गये हैं. अमित मिश्रा ने एक ओवर में 2 विकेट चटकाए. हार्दिक 00 रन पर पवेलियन लौटे. मुंबई का स्कोर 9 ओवर के बाद 77/4

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा तीसरा बड़ा झटका, रोहित 44 रन बनाकर आउट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को रोहित शर्मा के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है. रोहित 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित अमित मिश्रा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्मिथ को कैच दे बैठे. रोहित ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 ओवर के बाद 70/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को सूर्यकुमार यादव के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये इशान किशन आए हैं. इशान किशन 3 गेंदों पर 1 रन और रोहित शर्मा 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार 24 रन बनाकर आउट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को सूर्यकुमार यादव के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाये. अवेश खान ने दिल्ली को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई का स्कोर 7 ओवर के बाद 67/2

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद 55/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई की टीम ने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग की. सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 23 रन और रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अमित मिश्रा के इस ओवर में 2 चौके लगे.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 ओवर के बाद 45/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: सूर्यकुमार यादव 09 गेंदों पर 14 रन और रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रबाडा के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा. मुंबई की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल गई है.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 ओवर के बाद 31/1

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: डिकॉक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिये आए हैं. सूर्यकुमार यादव 06 गेंदों पर 07 रन और रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में 15 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगा.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई को लगा पहला झटका

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: क्विंटन डिकॉक के रूप में मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. डिकॉक 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गये हैं. स्टोइनिस ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. डिकॉक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिये आए हैं. दिल्ली के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई का स्कोर 3 ओवर के बाद 16/1 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 ओवर के बाद 9/0

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: क्विंटन डिकॉक 03 गेंदों पर 01 रन और रोहित शर्मा 09 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 ओवर के बाद 6/0

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: क्विंटन डिकॉक 1 गेंदों पर 01 रन और रोहित शर्मा 05 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में 6 रन आये. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: रोहित-डिकॉक क्रीज पर, मुंबई की अच्छी शुरुआत


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलवाना चाहेंगे. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मार्कस स्टोइनिस कर रहे हैं.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: जीत पर होंगी दोनों टीमों की नजरें

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई ने पिछले सीजन में दिल्ली को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था और दिल्ली के पास अब उस हार का बदला लेने का मौका रहेगा. मुंबई ने इस मुकाबले के लिए एडम मिलने की जगह जयंत यादव को शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने शिमरॉन हेत्मायेर और अमित मिश्रा को टीम में जगह दी है. मुंबई और दिल्ली ने अपने-अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीत लय बरकरार रखने पर होगी. दिल्ली की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे और मुंबई की टीम इतने ही अंक लेकर चौथे नंबर पर है.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: जानें टॉस के बाद क्या बोले पंत

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस हारने के बाद कहा कि हमने एक बात कही थी कि हम टॉस के बारे में ज्यादा सोचने वाले नहीं हैं. हम टॉस जीतते तो पहले बैटिंग करना पसंद करते. हमने दो बदलाव किये हैं. मेरीवाला और वोक्स नहीं खेल रहे हैं. हेटमेयर और मिश्रा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमीर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, दिल्ली करेगी गेंदबाजी


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं. हमने एक बदलाव किया है. एडम मिल्ने की जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ड्यू एक फैक्टर रहेगा. परिस्थितियां समान दिख रही हैं. 

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: ओपनिंग जोड़ी से दिल्ली को होंगी काफी उम्मीदे


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं. ये दिल्ली के लिये बेहद अच्छी बात है. धवन और पृथ्वी शॉ से मुंबई के खिलाफ दिल्ली को इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. दिल्ली ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को खिलाया था. वह इस मैच में खेलते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नजरें


IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या पर सबकी नजरें टिकी होंगी. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें

IPL 2021 MI vs DC LIVE Score: मंगलवार को चेन्नई में आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के दूसरे का सामना करेंगी. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

बैकग्राउंड

IPL 2021 MI vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हारने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार वापसी की और 2 जीत दर्ज की. आज मुंबई का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई इंडियंस के लिये अच्छी बात ये है कि उसने अभी तक अपने सभी मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले हैं. वह यहां कि पिच से अच्छे से परिचित होंगे. दूसरी ओर, दिल्ली ने चेन्नई में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला. उसके सारे मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में हुए हैं. हालांकि, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. वह पिच के बारे में अधिक विचार नहीं कर रहे होंगे.


पिच रिपोर्ट


चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिये मददगार है. इस पिच पर स्पिनर को खेलना थोड़ा मुश्किल है. स्लो पिच के कारण आपको इस मैदान पर अधिक चौके छक्के देखने को नहीं मिलेंगे. हालांकि चेपाक पर हुए पिछले मुकाबले में आरीबी ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. 
टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.


हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और दिल्ली की टीमें आईपीएल में अब तक 28 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से 16 बार मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 बार विजयी रही है. आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है.


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान &विकटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, लुकमान मेरीवाला/अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.