IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया, राहुल चाहर रहे जीत के हीरो
IPL 2021 MI vs SRH: मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने शनिवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के नौंवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया.
LIVE
Background
IPL 2021 MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है. उसे अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) से होगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाले SRH को आईपीएल 2021 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने सीजन के शुरुआती मुकाबले में बैंगलोर के हाथों शिकस्त झेलने के बाद जबरदस्त वापसी की और KKR को हराया.
वार्नर, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो इस सीजन फॉर्म में दिखे हैं. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं. राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हर हाल में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी.
मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. विकेट लेने के साथ रनों पर भी लगाम लगा सकते हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसे में मकुबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
चेपक की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. यह पिच धीमा है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी कठिन है. पहली पारी में 155 से अधिक स्कोर बनाने पर दूसरी टीम के लिए रनों का पीछा करना मुश्किल हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अब तक आईपीएल में 16 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमें 8-8 बार मुकाबला जीती हैं. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिलेगा.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव/ मार्को जिनसेन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर/ प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज़ नदीम और टी नटराजन.
IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत
IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर आलआउट कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 43 और कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्को की बदौलत 36 रन बनाए. विजय शंकर ने 28 रन बनाए. मुम्बई इंडियंस के लिए राहुल चाहर और और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन, जबकि क्रुणाल पांड्या व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.
IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया
IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई के दिये 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ मुंबई की टीम ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया.
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 19 ओवर के बाद 135/8
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा, विजय शंकर 28 रन बनाकर आउट. हैदराबाद को जीत के लिये 151 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए.
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 130/7
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: अब्दुल समद रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. इसके तुरंत बाद इसी ओवर में राशिद खान भी आउट हो गये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 151 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए.
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 124/5
IPL 2021 MI vs SRH LIVE Score: हैदराबाद को जीत के लिये 151 रनों का लक्ष्य मिला है. विजय शंकर 18 गेंदों पर 22 रन और अब्दुल समद 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 18 गेंदों पर 27 रन चाहिए.