IPL 2021 PBKS v CSK: चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, दीपक चाहर रहे जीत के हीरो
IPL 2021 PBKS v CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी. इस मुकाबले के हीरो रहे दीपक चाहर. उन्होंने 4 विकेट चटकाए.
IPL 2021 PBKS v CSK: दीपक चाहर (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की उम्दा बैटिंग की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.107 रनों के लक्ष्य को सुपर किंग्स ने 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. मोइन अली ने 31 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. फाफ ने 33 गेंदों पर तीन चौकेऔर एक छक्का लगाया. सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है.
IPL 2021 PBKS v CSK: पंजाब के दिये 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 15.4 ओवर में ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए. उनके अलावा मोईन अली ने 31 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना के रूप में दूसरा बड़ा झटका लगा है. रैना 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इससे अगली ही गेंद पर अंबाती रायडू भी जीरो पर आउट हो गये हैं. शमी ने एक ओवर में 2 विकेट चटकाए. सीएसके को जीत के लिये 30 गेंदों पर 5 रनों की आवश्यकता है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई को जीत के लिये 36 गेंदों पर 10 रनों की आवश्यकता है. सुरेश रैना 7 गेंदों पर 06 रन और फाफ डु प्लेसिस 30 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सीएसके को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: मोईन अली के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा है. मोईन 31 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 95/2.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई को जीत के लिये 48 गेंदों पर 23 रनों की आवश्यकता है. मोईन अली 28 गेंदों पर 40 रन और फाफ डु प्लेसिस 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सीएसके को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई को जीत के लिये 54 गेंदों पर 33 रनों की आवश्यकता है. मोईन अली 27 गेंदों पर 39 रन और फाफ डु प्लेसिस 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सीएसके को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई को जीत के लिये 60 गेंदों पर 43 रनों की दरकार है. मोईन अली 21 गेंदों पर 29 रन और फाफ डु प्लेसिस 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: मोईन अली 17 गेंदों पर 24 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है. इस वक्त चेन्नई की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: मोईन अली 13 गेंदों पर 19 रन और फाफ डु प्लेसिस 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में 10 रन आये. सीएसके के दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, पंजाब की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: मोईन अली 09 गेंदों पर 12 रन और फाफ डु प्लेसिस 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 5 रन दिये.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: गायकवाड़ के आउट होने के बाद मोईन अली बैटिंग के लिये आए हैं. मोईन अली 06 गेंदों पर 08 रन और फाफ डु प्लेसिस 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रिले मेरेडिथ ने इस ओवर में 8 रन दिये. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई को गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है. गायकवाड़ 16 गेंदों पर 05 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अर्शदीप सिंह ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 24/1
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: रुतुराज गायकवाड़ 11 गेंदों पर 04 रन और फाफ डु प्लेसिस 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिचर्डसन के इस ओऴर में 14 रन आये. चेन्नई के लिये ये ओवर काफी अच्छा रहा. रिचर्डसन के इस ओवर में 1 छक्का और 2 चौके लगे. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: रुतुराज गायकवाड़ 11 गेंदों पर 04 रन और फाफ डु प्लेसिस 07 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 4 रन आये. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: रुतुराज गायकवाड़ 07 गेंदों पर 02 रन और फाफ डु प्लेसिस 05 गेंदों पर 01 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिचर्डसन ने इस ओवर में 2 रन दिेये. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है. पंजाब किंग्स के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: रुतुराज गायकवाड़ 4 गेंदों पर 01 रन फाफ डु प्लेसिस 2 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने इस ओवर में बेहद अच्छी बॉलिंग की और केवल 2 रन दिेये. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का लक्ष्य मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह 200वां मैच है और इस मुकाबले में उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चाहर ने शानदार गेंदबाजी कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से शाहरुख खान ने 36 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से दीपक के अलावा मोइन अली, ड्वेन ब्रावो और सैम करेन ने एक-एक विकेट लिया. पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मयंक अग्रवाल (0), कप्तान लोकेश राहुल (5), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हुडा (10) के विकेट कुल 26 के योग पर ही गंवा दिए. इसके बाद शाहरुख ने कुछ शॉट्स खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. पंजाब की पारी में झाई रिचर्डसन ने 15 और मुरुगन अश्विन ने छह रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी नौ रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाये. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिये 107 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 35 गेंदों पर 47 रन और मोहम्मद शमी 7 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ब्रावो ने इस ओवर में केवल 4 रन दिये.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 34 गेंदों पर 46 रन और मोहम्मद शमी 2 गेंदों पर 01 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. शाहरुख बड़े शॉर्ट्स लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: मुरुगन अश्विन 14 गेंदों पर 06 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ब्रावो ने चेन्नई को 7वीं सफलता दिलाई. शाहरुख खान 29 गेंदों पर 39 रन और मोहम्मद शमी 1 गेंदों पर 00 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 26 गेंदों पर 34 रन और मुरुगन अश्विन 12 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मुकाबले में चेन्नई काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. आज के मैच में पंजाब के बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 23 गेंदों पर 27 रन और मुरुगन अश्विन 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वक्त दोनों बल्लेबाजों को बड़े शॉर्ट्स लगाने होंगे.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है. शाहरुख खान 20 गेंदों पर 19 रन और मुरुगन अश्विन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई की टीम इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब किंग्स को रिचर्डसन के रूप में छठा झटका लगा है. रिचर्डसन 22 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. मोईन अली ने चेन्नई को छठी सफलता दिलाई. पंजाब का स्कोर 13 ओवर के बाद 61/6
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 15 गेंदों पर 15 रन और रिचर्डसन 21 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग कर रहे हैं. वह पंजाब के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 15 गेंदों पर 15 रन और रिचर्डसन 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: शाहरुख खान 12 गेंदों पर 13 रन और रिचर्डसन 12 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा के इस ओवर में 3 रन आये. इस वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. उनका पूरे 20 ओवर खेलना भी मुश्किल दिख रहा है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. शाहरुख खान 10 गेंदों पर 12 रन और रिचर्डसन 8 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 9 रन आये. चेन्ऩई के गेंदबाज इस मैच में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही है. उसके सभी बड़े बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
चार ओवर्स का खेल खत्म हो गया है. पंजाब की टीम ने 19 रन बना लिए हैं और उसके दो विकेट गिर गए हैं. इस वक्त क्रीज पर क्रिस गेल और दिपक हुडा खेल रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही है. मयंक अग्रवाल आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. केएल राहुल 7 गेंदों पर 05 रन और क्रिस गेल 3 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सैम कुरेन के इस ओवर में 5 रन आये.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: किंग्स पंजाब की टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा है. मयंक 2 गेंदों पर 00 रन बनाकर आउट हो गये हैं. दीपक चाहर ने चेन्ऩई को पहली सफलता दिलाई. चेन्नई ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. पंजाब किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 2/1
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 9 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मुकाबले जीते हैं. हालांकि 2018 से पलड़ा यहां भी सीएसके का भारी रहा है, जिन्होंने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब दो ही मैच जीत पाई है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: अपना 200वां मैच खेल रहे धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल-14 के कुल आठवें और अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह बहुत अहम मुकाबला है, क्योंकि वह सीएसके के लिए 200वां मैच खेल रहे हैं.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: टॉस हारने के बाद किंग्स पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमने आखिरी गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और हमें कोशिश करनी चाहिए कि पिच का आकलन करें और कुछ बड़ा स्कोर बनाएं. पिच अच्छी लग रही है. जब कोई भी सेट बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा होता है तो उसे नियंत्रित करना कठिन होता है और मैं अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता हूं. उनका समर्थन करना वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करेगी. सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब किंग्स- लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएसिस हेनरिक्स, जलझ सक्सेना, उत्कर्श सिंह, फेबियन एलेन, सौरभ कुमार, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीशन, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी. हरि निशांत, आर. साई किशोर और जेसन बेहेंड्रोफ, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, करन शर्मा, अंबाटी रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिदी, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत मिली थी. पंजाब ने राजस्थान के सामने 222 रनों का टारगेट रखना था. इस मैच में राजस्थान के कप्तान सैंजू सैमसन ने शतक जमाया था लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. इस मैच में पंजाब की टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी.
IPL 2021 PBKS v CSK Cricket Score LIVE: आईपीएल के इस सीजन में अपना पिछला मुकाबला हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आज पंजाब किंग्स के साथ होगा. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई के टीम ने मैच में कैच छोड़े थे और गेंदबाजी में भी प्रदर्शन करने में विफल रही थी.
बैकग्राउंड
IPL 2021 PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों की टूर्नामेंट की शुरुआत अलग-अलग रही है. एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ सीएसके सात विकेट से हार गई. वहीं, पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से मात दी. इस मैच में दोनों टीमों को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. क्योंकि पिछले मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा था.
वानखेड़े में ओस की अहम भूमिका होने के कारण, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. कप्तान केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में 50 गेंदों पर 91 रनों की शानदार पारी खेली. उम्मीद है कि वह इस मुकाबले में भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हालांकि पंजाब किंग्स ने सीजन का अपना पहला गेम जीता, लेकिन ऐसे कई पहलू हैं जिन पर वे सुधार करना चाहेंगे. वानखेड़े में पेस अटैक का नेतृत्व करने के लिए उन्हें एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है. लेकिन जेसन बेहरेंडॉर्फ और लुंगी एनगिडी के क्वारंटीन नियमों के कारण अनुपलब्ध होने के कारण उनके पास अधिक विकल्प नहीं हैं.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम में पिच बल्लेबाज के लिये मददगार है. इस पिच से गेंदबाजों को बेहद कम मदद मिलेगी. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी. तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा.
हेड टू हेड
दोनों टीमों ने आईपीएल में एक दूसरे के साथ 24 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 बार जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब की टीम को 9 बार जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में से चार CSK ने जीते हैं.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ / क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (सी और डब्ल्यूके), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -