IPL 2021 DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धवन ने खेली शानदार पारी
IPL 2021 DC vs PBKS: शिखर धवन के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
![IPL 2021 DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धवन ने खेली शानदार पारी IPL 2021 DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धवन ने खेली शानदार पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/10c7a84d4e782c08dde1270ad0faabfd_original.jpg)
Background
IPL 2021 DC vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मैच नंबर 11 में भारत के दो विकेटकीपर-बल्लेबाज- ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच संघर्ष होगा. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से भिड़ेगी. दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर के रोमांच के बाद हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी लेकिन राजस्थान ने उसे पिछले मैच में हरा दिया था. दिल्ली ने राजस्थान को 147 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान के पांच विकेट 42 रन पर ही गिरा दिए थे. लेकिन अंत में उसे हार का सामना पड़ा था. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का देखने को मिला था.
पंजाब का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और चेन्नई ने उसे 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन पर रोकने के बाद छह विकेट से जीत हासिल की थी. पंजाब ने इस सीजन के पहले मैच में 221 रन बनाए थे लेकिन पिछले मैच में उसकी टीम दीपक चाहर के आगे बेदम नजर आई थी. पंजाब को कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉत्र्जे की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है जो दोनों मैचों में असफल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान& विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रवि अश्विन, कैगिसो रबाडा, टॉम कुरेन, अवेश खान
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन/ रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
IPL 2021 DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
IPL 2021 DC vs PBKS: 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में शिखर धवन ने 49 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली.
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 188/4
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE: ऋषभ पंत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. इस वक्त दिल्ली की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दिल्ली को जीत के लिये 12 गेंदों पर 8 रन चाहिए.
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 180/3
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE: ऋषभ पंत 15 गेंदों पर 15 रन और मार्कस स्टोइनिस 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य मिला है. दिल्ली को जीत के लिये 18 गेंदों पर 16 रन चाहिए. शमी का ये ओवर काफी मंहगा साबित हुए. उन्होंने इस ओवर में 20 रन दिये.
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 160/3
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE: ऋषभ पंत 13 गेंदों पर 13 रन और मार्कस स्टोइनिस 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य मिला है. दिल्ली को जीत के लिये 24 गेंदों पर 36 रन चाहिए. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 8 रन आये.
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 152/3
IPL 2021 DC vs PBKS LIVE: शिखर धवन 49 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाये. दिल्ली को जीत के लिये 30 गेंदों पर 44 रन चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)