IPL 2021 KKR vs CSK: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया, चाहर-डुप्लेसिस रहे जीत के हीरो
IPL 2021 KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
LIVE
Background
IPL 2021 KKR vs CSK: अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 15वें मुकाबले से वापसी करना चाहेगी. चेन्नई ने अब तक खेले गए तीन मैच में से दो में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता को तीन में से एक मुकाबले में ही जीत मिली है. कोलकाता ने इस सीजन की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे बाद के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जहां ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का बल्लेबाजी क्रम कुछ कमाल नहीं दिखा सका था. कोलकाता को अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बना चुके पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए.
दूसरी ओर चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले बल्लेबाजी और गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया था. चेन्नई को हालांकि मध्य ओवरों में कुछ संघर्ष करना पड़ा लेकिन अंत के ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और बेहतर स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता के स्पिन आक्रमण का सामना करना होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन / सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्द कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया
IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई के दिये 121 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 19.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ चेन्नई ने ये मैच 18 रनों से जीत लिया. कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस 34 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी शानदार पारी के बावजूद कमिंस केकेआर को जीत नहीं दिया पाये.
IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 19 ओवर के बाद 201/9
IPL 2021 CSK vs KKR: प्रसिद्द कृष्णा 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 33 गेंदों पर 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 6 गेंदों पर चाहिए 20 रन. सैम कुरेन के इस ओवर में 8 रन आये.
वरुण चक्रवर्ती रन आउट
वरुण चक्रवर्ती रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. वरुण 1 गेंदों पर 00 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनके आउट होने के बाद बैटिंग के लिये प्रसिद्द कृष्णा आए हैं.
IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 18 ओवर के बाद 193/8
IPL 2021 CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 28 गेंदों पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमिंस आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 12 गेंदों पर चाहिए 28 रन. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 12 रन आये.
IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 17 ओवर के बाद 181/8
IPL 2021 CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 22 गेंदों पर 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 40 रन. नगिडी के इस ओवर में पांच रन आये.