IPL 2021 KKR vs CSK: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया, चाहर-डुप्लेसिस रहे जीत के हीरो

IPL 2021 KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

एपीबी न्यूज Last Updated: 21 Apr 2021 05:18 PM
IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराया

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई के दिये 121 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 19.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ चेन्नई ने ये मैच 18 रनों से जीत लिया. कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस 34 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी शानदार पारी के बावजूद कमिंस केकेआर को जीत नहीं दिया पाये.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 19 ओवर के बाद 201/9

IPL 2021 CSK vs KKR: प्रसिद्द कृष्णा 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 33 गेंदों पर 65 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 6 गेंदों पर चाहिए 20 रन. सैम कुरेन के इस ओवर में 8 रन आये.

वरुण चक्रवर्ती रन आउट

वरुण चक्रवर्ती रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. वरुण 1 गेंदों पर 00 रन बनाकर आउट हो गये हैं.  उनके आउट होने के बाद बैटिंग के लिये प्रसिद्द कृष्णा आए हैं. 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 18 ओवर के बाद 193/8


IPL 2021 CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 28 गेंदों पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमिंस आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 12 गेंदों पर चाहिए 28 रन. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 12 रन आये. 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 17 ओवर के बाद 181/8

IPL 2021 CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती 01 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 22 गेंदों पर 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 40 रन. नगिडी के इस ओवर में पांच रन आये.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का 8वां विकेट गिरा, नागरकोटी जीरो पर लौटे पवेलियन

IPL 2021 CSK vs KKR: कमलेश नागरकोटी 2 गेंदों पर 00 रन बनाकर लुंगी नगिडी का शिकार हो गये हैं. उनके आउट होने के बाद बैटिंग के लिये वरुण चक्रवर्ती आये हैं.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 16 ओवर के बाद 176/7

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद कमलेश नागरकोटी बल्लेबाजी के लिये आये हैं. कमलेश नागरकोटी 00 गेंदों पर 00 रन और पैट कमिंस 19 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 24 गेंदों पर चाहिए 45 रन.  सैम कुर्रन के इस ओवर में 30 रन आये. उनके इस ओवर में चार छक्के और 1 चौका आया.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, कार्तिक 40 रन बनाकर आउट

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 22 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाये. लुंगी नगिडी ने कार्तिक को Lbw आउट किया. केकेआर का स्कोर 15 ओवर के बाद 146/7

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 14 ओवर के बाद 138/6

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 22 गेंदों पर 39 रन और पैट कमिंस 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 36 गेंदों पर चाहिए 83 रन 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद 127/6

IPL 2021 CSK vs KKR: आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस बैटिंग के लिये आये हैं. दिनेश कार्तिक 20 गेंदों पर 37 रन और पैट कमिंस 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता को जीत के लिये 42 गेंदों पर 94 रन चाहिए.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, रसेल 54 रन बनाकर आउट

IPL 2021 CSK vs KKR: सैम कर्रन ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर एक बार फिर मैच का रुख चेन्नई की तरफ पलट दिया है. आक्रामक अंदाज में खेल रहे रसेल 22 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 6 छक्के लगाये. केकेआर का स्कोर 12 ओवर के बाद 123/6

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 111/5

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 23 रन और आंद्रे रसेल 21 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. जडेजा के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छ्कका और एक चौका लगा. 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 97/5

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 11 गेंदों पर 17 रन और आंद्रे रसेल 17 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 24 रन आये. उनके इस ओवर में तीन छक्के और 1 चौका लगा. रसेल आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिये 60 गेंदों पर 124 रन चाहिए.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 73/5

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 11 गेंदों पर 17 रन और आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रसेल और कार्तिक विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. जडेजा ने इस ओवर में 7 रन दिये.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 66/5

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 8 गेंदों पर 12 रन और आंद्रे रसेल 8 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रसेल और कार्तिक आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. चाहर के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के लगे.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 53/5

IPL 2021 CSK vs KKR: दिनेश कार्तिक 4 गेंदों पर 06 रन और आंद्रे रसेल 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रसेल आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. 

IPL 2021 CSK vs KKR: मुश्किल में कोलकाता, आधी टीम लौटी पवेलियन


IPL 2021 CSK vs KKR:  लुंगी नगिडी ने राहुल त्रिपाठी को 8 रनों पर पवेलियन वापस भेजा. केकेआर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. केकेआर का स्कोर 6 ओवर के बाद 45/5. कोलकाता को जीत के लिये 221 रनों का टारगेट मिला है. 

IPL 2021 CSK vs KKR: मुश्किल में कोलकाता, नरेन भी लौटे पवेलियन, चाहर को मिली चौथी सफलता

IPL 2021 CSK vs KKR: चाहर ने एक ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिये हैं. उन्होंने पहले मोर्गन को फिर सुनील नरेन को आउट किया. केकेआर का स्कोर 5 ओवर के बाद  31-4

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता का स्कोर 4 ओवर के बाद 22/2

IPL 2021 CSK vs KKR: राहुल त्रिपाठी 6 गेंदों पर 07 रन और मोर्गन 5 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता को लगा दूसरा झटका

 
IPL 2021 CSK vs KKR शुभमन गिल के आउट होने के बाद नितीश राणा भी 12 गेंदों पर 09 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. दीपक चाहर ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 3 ओवर के बाद 17/2 

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 14/1

IPL 2021 CSK vs KKR शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिये आये हैं. राहुल त्रिपाठी 2 गेंदों पर 04 रन और नितीश राणा 9 गेंदों पर 09 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. सैम कुरेन के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता को लगा बड़ा झटका

IPL 2021 CSK vs KKR: केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही है. शुभमन गिल 00 पर आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. दीपक चाहर ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. कोलकाता का स्कोर 1 ओवर के बाद 5/1 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 221 रनों का टारगेट

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिये हैं. कोलकाता को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. फाफ डु प्लेसिस ने 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके औऱ 4 छक्के लगाये.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, धोनी 17 रन बनाकर आउट

IPL 2021 CSK vs KKR: एमएस धोनी 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. धोनी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रसेल की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच केकेआर के कप्तान मोर्गन ने पकड़ा. धोनी ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नई का स्कोर 19 ओवर के बाद 201/3

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 186/2

IPL 2021 CSK vs KKR: मोइन के आउट होने के बाद धोनी बैटिंग के लिये आये हैं. धोनी 7 गेंदों पर 17 रन और फाफ डु प्लेसिस 50 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में धोनी ने एक शानदार छक्का और चौका लगाया. उनके इस ओवर में 14 रन आये. 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, मोइन अली 25 रन बनाकर आउट

IPL 2021 CSK vs KKR: मोइन अली के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा है. नरेन की गेंद पर मोइन बड़ा शॉट लगाने का प्रयास करते हुए स्टंप आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 गेंदों पर 25 रन बनाए. मोइन ने 2 चौके और 2 छक्के लगाये. मोइन के आउट होने के बाद धोनी बैटिंग के लिये आये हैं. चेन्नई का स्कोर      17 ओवर के बाद 172/2

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 155/1

IPL 2021 CSK vs KKR: मोइन अली 9 गेंदों पर 15 रन और फाफ डु प्लेसिस 47 गेंदों पर 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोइन अली ने इस ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं, डु प्लेसिस ने चौका लगाया. उनके इस ओवर में 11 रन आये. चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 144/1

IPL 2021 CSK vs KKR: मोइन अली 7 गेंदों पर 8 रन और फाफ डु प्लेसिस 43 गेंदों पर 63 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमिंस के इस ओवर में 14 रन आये. चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 130/1

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद मोइन अली बल्लेबाजी के लिये आये हैं. मोइन अली 5 गेंदों पर 6 रन और फाफ डु प्लेसिस 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नागरकोटी के इस ओवर में 9 रन आये. डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई का पहला विकेट गिरा, गायकवाड़ 64 रन बनाकर आउट


IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा है. गायकवाड़ वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. गायकवाड़ ने 42 गेंदों पर 64 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाये. चेन्नई का स्कोर 13 ओवर के बाद 121/1.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद 115/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 40 गेंदों पर 64 रन और फाफ डु प्लेसिस 34 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.  प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 17 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई की टीम को एक ठोस शुरुआत मिल गई है. 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 98/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 34 गेंदों पर 51 रन और फाफ डु प्लेसिस 32 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमलेश नागरकोटी के इस ओवर में 16 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के लगे. सीएसके बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 82/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 31 गेंदों पर 43 रन और फाफ डु प्लेसिस 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 05 रन आये. इस वक्त चेन्नई की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही हैं. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 77/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 28 गेंदों पर 41 रन और फाफ डु प्लेसिस 26 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 05 रन आये. इस वक्त चेन्नई की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही हैं. वहीं, केकेआर की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है. 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 72/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 25 गेंदों पर 39 रन और फाफ डु प्लेसिस 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रसेल के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का और एक चौका लगा. 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 60/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों पर 28 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका गया. सीएसके के दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं केकआर की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 54/0

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई की पावरप्ले तक कोई विकेट नहीं गिरा है. रुतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों पर 23 रन और फाफ डु प्लेसिस 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कमिंस के इस ओवर में 10 रन आये. 

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 44/0

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई को अच्छी शुरुआत मिल गई है. रुतुराज गायकवाड़ 15 गेंदों पर 17 रन और फाफ डु प्लेसिस 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 7 रन आये. गायकवाड़ ने इस ओवर में एक चौका लगाया.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 37/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 10 गेंदों पर 13 रन और फाफ डु प्लेसिस 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का और एक चौका लगा. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 26/0


IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 08 गेंदों पर 12 रन और फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे है.सुनील नरेन के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का लगा. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 19/0

IPL 2021 CSK vs KKR: रुतुराज गायकवाड़ 08 गेंदों पर 12 रन और फाफ डु प्लेसिस 4 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे है. पैट कमिंस के इस ओवर में 15 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगा.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 4/0

IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 4 गेंदों पर 02 रन और फाफ डु प्लेसिस 2 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे है. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में चार रन आये.

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

IPL 2021 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्द कृष्णा

IPL 2021 CSK vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला


IPL 2021 CSK vs KKR: केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह आम तौर पर एक बहुत अच्छा विकेट है. हरभजन की जगह नागरकोटी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

बैकग्राउंड

IPL 2021  KKR vs CSK: अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के 15वें मुकाबले से वापसी करना चाहेगी. चेन्नई ने अब तक खेले गए तीन मैच में से दो में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता को तीन में से एक मुकाबले में ही जीत मिली है. कोलकाता ने इस सीजन की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे बाद के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.


इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जहां ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का बल्लेबाजी क्रम कुछ कमाल नहीं दिखा सका था. कोलकाता को अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बना चुके पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए.


दूसरी ओर चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले बल्लेबाजी और गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया था. चेन्नई को हालांकि मध्य ओवरों में कुछ संघर्ष करना पड़ा लेकिन अंत के ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और बेहतर स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता के स्पिन आक्रमण का सामना करना होगी.


चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन / सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्द कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.