IPL 2021 PBKS vs SRH: हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, बेयरस्टो ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2021 PBKS vs SRH: पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया.

एबीपी न्यूज Last Updated: 21 Apr 2021 02:47 PM
PBKS vs SRH : हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, बेयरस्टो ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2021: पंजाब के दिये 121 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में  लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में हैदराबाद ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 111/1

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 19 गेंदों पर 16 रन और जॉनी बेयरस्टो 52 गेंदों पर 54 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. SRH को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है. दीपक हुड्डा के इस ओवर में कुल 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 104/1

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 18 गेंदों पर 16 रन और जॉनी बेयरस्टो 47 गेंदों पर 47 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. SRH को जीत के लिये 18 गेंदों पर 17 रनों की दरकार है. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में 4 रन आये.  

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद 100/1

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 15 गेंदों पर 14 रन और जॉनी बेयरस्टो 44 गेंदों पर 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. SRH को जीत के लिये 24 गेंदों पर 21 रन चाहिेए. अर्शदीप के इस ओवर में 5 रन आये. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. 

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 95/1


IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 12 गेंदों पर 11 रन और जॉनी बेयरस्टो 41 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 30 गेंदों पर 26 रन चाहिेए. फैबियन एलन के इस ओवर में 4 रन आये. हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के बिल्कुल करीब है.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर के बाद 91/1

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 9 गेंदों पर 9 रन और जॉनी बेयरस्टो 38 गेंदों पर 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 36 गेंदों पर 30 रन चाहिेए.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद 87/1

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 5 गेंदों पर 7 रन और जॉनी बेयरस्टो 36 गेंदों पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 42 गेंदों पर 34 रन चाहिेए.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर के बाद 80/1

IPL 2021: डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. केन विलियमसन 2 गेंदों पर 2 रन और जॉनी बेयरस्टो 33 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में 7 रन आये.

PBKS vs SRH LIVE Score : हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर 37 रन बनाकर आउट

IPL 2021: हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा है. वॉर्नर 37 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. फैबियन एलन ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई.  हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद 73/1

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर के बाद 73/0


IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 36 गेंदों पर 37 रन और जॉनी बेयरस्टो 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हुड्डा के इस ओवर में 09 रन आये. 

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर के बाद 64/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 31 गेंदों पर 29 रन और जॉनी बेयरस्टो 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में 06 रन आये. अगर पंजाब की टीम को ये मुकाबला जीतना है तो उन्हें विकेट चटकाने होंगे.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद 58/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 27 गेंदों पर 26 रन और जॉनी बेयरस्टो 21 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दीपक हुड्डा के इस ओवर में 02 रन आये. इस वक्त हैदराबाद की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर के बाद 56/0


IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 21 गेंदों पर 24 रन और जॉनी बेयरस्टो 21 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुरुगन अश्विन के इस ओवर में 06 रन आये. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. वहीं, पंजाब की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पावरप्ले के बाद 50/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 18 गेंदों पर 22 रन और जॉनी बेयरस्टो 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अर्शदीप के इस ओवर में 10 रन आये. वॉर्नर ने इस ओवर में एक चौका जड़ा.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के बाद 40/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 12 गेंदों पर 13 रन और जॉनी बेयरस्टो 18 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोइसेस हेनरिक्स के इस ओवर में 7 रन आये. बेयरस्टो ने इस ओवर में एक शानदार छक्का जड़ा.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 33/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 11 गेंदों पर 12 रन और जॉनी बेयरस्टो 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में 6 रन आये. बेयरस्टो विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. अर्शदीप ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर के बाद 27/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 09 गेंदों पर 10 रन और जॉनी बेयरस्टो 09 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शमी के इस ओवर में 10 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

PBKS vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 ओवर के बाद 17/0

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 5 गेंदों पर 05 रन और जॉनी बेयरस्टो 07 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. फैबियन एलन के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगा.

PBKS vs SRH LIVE Score : वॉर्नर-बेयरस्टो कर रहे पारी का आगज

IPL 2021: हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है. डेविड वॉर्नर 5 गेंदों पर 05 रन और जॉनी बेयरस्टो 1 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोहम्मद शमी के इस ओवर में 6 रन आये. हैदराबाद का स्कोर 1 ओवर के बाद 6/0

PBKS vs SRH LIVE Score : 120 रनों पर सिमटी पंजाब, खलील अहमद ने झटके तीन विकेट

IPL 2021: शाहरुख खान के बाद मुरुगन अश्विन भी 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इसके बाद शमी भी 3 रनों पर रन आउट हो गये. पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई है. हैदराबाद को जीत के लिये 121 रनों का लक्ष्य मिला है.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स को लगा 8वां झटका

IPL 2021: शाहरुख खान 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शाहरुख खान खलील अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बैटिंग के लिये आये हैं. पंजाब का स्कोर 19 ओवर के बाद 114/8

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 110/7

IPL 2021: शाहरुख खान 16 गेंदों पर 22 रन और मुरुगन अश्विन 06 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 8 रन आये. इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब को लगा 7वां झटका, फैबियन 6 रन बनाकर आउट

IPL 2021: फैबियन एलन 11 गेंदों पर 06 रन बनाकर आउट हो गये हैं. फैबियन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए. पंजाब का स्कोर 17 ओवर के बाद 102/7.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 98/6

IPL 2021: मोइसेस हेनरिक्स के आउट होने के बाद फैबियन एलन बैटिंग के लिये आये हैं. शाहरुख खान 12 गेंदों पर 18 रन और फैबियन एलन 09 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद ने अपने इस ओवर में केवल 4 रन दिये.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 94/6

IPL 2021: मोइसेस हेनरिक्स के आउट होने के बाद फैबियन एलन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. शाहरुख खान 09 गेंदों पर 16 रन और फैबियन एलन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.  सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 10 रन आये. 

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब को लगा छठा झटका

IPL 2021: मोइसेस हेनरिक्स 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर स्टंप आउट हो गये हैं. पंजाब की टीम मुश्किलों में दिख रही है. उसका कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा है. पंजाब का स्कोर 14 ओवर के बाद 84/6

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 75/5

IPL 2021: दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद शाहरुख खान बैटिंग के लिये आये हैं. शाहरुख खान 03 गेंदों पर 02 रन और मोइसेस हेनरिक्स 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है. राशिद खाने के इस ओवर में 9 रन आये. आज के मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब को लगा पांचवां झटका

IPL 2021: दीपक हुड्डा 23 रन बनाकर अभिषेक शर्मा का शिकार हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान हुड्डा ने 2 चौके लगाये. पंजाब की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. पंजाब का स्कोर 12 ओवर के बाद 66/5

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 60/4

IPL 2021: दीपक हुड्डा 10 गेंदों पर 13 रन और मोइसेस हेनरिक्स 08 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है. राशिद खाने के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 53/4

IPL 2021: गेल के आउट होने के बाद मोइसेस हेनरिक्स बैटिंग के लिये आये है. दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 08 रन और मोइसेस हेनरिक्स 6 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने इस ओवर में 6 रन दिये. इस वक्त हैदराबाद की टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही है.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब को लगा चौथा बड़ा झटका

IPL 2021: क्रिस गेल के रूप में पंजाब को चौथा झटका लगा है. राशिद खान ने क्रिस गेल को 15 रनों पर Lbw किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. गेल के आउट होने के बाद मोइसेस हेनरिक्स बैटिंग के लिये आये है. पंजाब का स्कोर 9 ओवर के बाद 47/4

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 45/3

IPL 2021: मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन भी 00 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. वक्त पंजाब की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 39/2


IPL 2021: मयंक अग्रवाल 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. खलील अहमद ने हैदराबाद को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. मयंक ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके लगाये. 

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर पावरप्ले के बाद 32/1

IPL 2021: केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिये आये हैं. मयंक अग्रवाल 23 गेंदों पर 21 रन और क्रिस गेल 7 गेंदों पर 07 रन बनाकर खेल रहे हैं. भवनेश्वर कुमार के इस ओवर में केवल 6 रन आये. पंजाब की शुरुआत बेहद धीमी रही है.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 26/1


IPL 2021: केएल राहुल के रूप में पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल बैटिंग के लिये आए हैं. मयंक अग्रवाल 17 गेंदों पर 15 रन और क्रिस गेल 7 गेंदों पर 07 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिद्दार्थ कौल के इस ओवर में 7 रन आये.

PBKS vs SRH LIVE Score : पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा

IPL 2021:  केएल राहुल के रूप में पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. राहुल 6 गेंदों पर 04 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भुवेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल बैटिंग के लिये आए हैं. पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद 19/1

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 15/0

IPL 2021: मयंक अग्रवाल 13 गेंदों पर 11 रन और  केएल राहुल 5 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 9/0

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: मयंक अग्रवाल 9 गेंदों पर 06 रन और केएल राहुल 3 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 6 रन आये. हैदराबाद के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद 3/0

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर में 3 रन दिये. साथ ही इस ओवर में राशिद खान ने कैच छोड़ा.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स करेगी पहले बैटिंग

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पंजाब किंग्स तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर हैं. वहीं, हैदराबाद को इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है और वह सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. हेड टू हेड की बात करें तो पिछले 16 मुकाबलों में से 11 मुकाबले जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स के ऊपर हावी रहे हैं. लेकिन 2018 से लगातार, हर साल यह दोनों टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर पायी है. पिछली बार जब यह दोनों टीमें दुबई के मैदान पर टकराई थी, तब मिडिल ऑर्डर के ढह जाने की वजह से हैदराबाद 126 रनों का लक्ष्य पार करने में असफल रही थी.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: जानें क्या बोले वॉर्नर

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस के बाद कहा कि इस फ्रैंचाइज़ी में सभी लोग पॉजिटीव हैं. हमें गलतियों से और खेल की छोटी चीजों से सीखने की जरूरत है. केन विलियमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं वह मुजीब की जगह लेंगे. अच्छी गेंदबाजी करने और जीतने के तरीकों पर वापस जाने की जरूरत है.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन


IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि केएल राहुल  हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर खड़ा करेंगे और उसे डिफेंड करेंगे. हमने दो बदलाव किये हैं. हर किसी को जिम्मेदारी दी गई है - हम एक नई टीम हैं, भूमिकाओं को समझने में वक्त लगेगा.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 16 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें से 11 बार हैदराबाद की टीम ने बाजी बारी है. जबकि पंजाब की टीम केवल 5 मैच जीती है. ऐसे में हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score: पिच रिपोर्ट

IPL 2021 PBKS vs SRH LIVE Cricket Score:  चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिये मददगार है. इस मैच में दोनों टीमें स्पिनर गेंदबाजों पर काफी निर्भर रहेंगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. क्योंकि यहां पर स्कोर का पीछा करना थोड़ा मुश्किल है.

बैकग्राउंड

IPL 2021 PBKS vs SRH: अंक तालिका में निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच बुधवार को आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम को तीन मैचों में हार मिली है और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम तीन मैंचों में दो में हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है.


पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैदराबाद टीम पर सभी की निगाहें होंगी जो एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष कर रही है.डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को अबतक उसके तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.


हैदराबाद को मध्यक्रम में सुधार की जरूरत है जो पिछले दो मैचों में प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. एक बार फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम इस मुकाबले के लिए कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को टीम में जगह देगी की नहीं, जो चोट से उबर रहे हैं.


पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का फॉर्म में आना राहत की खबर है. उसके कप्तान लोकेश राहुल ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी पारी थोड़ी धीमी रही थी. पंजाब को क्रिस गेल के फॉर्म में आने का इंतजार है जो अबतक अपने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इसके अलावा निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. हालांकि युवा बल्लेबाज शाहरूख खान ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और एक बार फिर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन:  डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, अब्दुल समद, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद / टी नटराजन, मुजीब उर रहमान


पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ/ क्रिस जॉर्डन /फैबियन एलन, जलज सक्सेना/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.