RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, ड्वेन ब्रावो ने चटकाये 3 विकेट
CSK vs RCB: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी.
LIVE
Background
IPL 2021, Match 35, CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीज़न के मैच नंबर 35 में जीत की राह पर लौटने की उम्मीद करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम को सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद, आरसीबी अभी भी आईपीएल 2021 पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. बैंगलोर की टीम ने 8 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
दूसरी ओर, सीएसके ने रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) को 20 रनों से हराकर आईपीएल के दूसरे हाफ की शानदार शुरुआत की. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में आठ मुकाबलों में 12 अंकों के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. पिच बैटिंग के लिये काफी अच्छा है. मैदान के दोनों ओर की बाउंड्री बहुत छोटी हैं. यहां तक कि 200 से अधिक का स्कोर भी यहां डिफेंड करना मुश्किल है. पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प है.
पिछली बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना 25 अप्रैल को हुआ था, जब सीएसके ने 69 रन से जीत दर्ज की थी. रवींद्र जडेजा उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने तीन विकेट हासिल किए और 62 रनों की नाबाद पारी भी बनाई. उनकी इस शानदार बैटिंग और गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन/ जोश हेजलवुड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
ये भी पढ़ें:
RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से जीता मुकाबला
चेन्नई ने बैंगलोर के दिये 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. सीएसके ने ये मैच 6 विकेट से जीता. सुरेश रैना 17 और धोनी 11 रनों पर नाबाद रहे.
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 155/4
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 2 रनों की आवश्यकता है. सुरेश रैना 9 गेंदों पर 16 रन और धोनी 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 157 रन बनाने हैं.
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 145/4
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 18 गेंदों पर 12 रनों की आवश्यकता है. हसरंगा के इस ओवर में 11 रन आये. सुरेश रैना 8 गेंदों पर 15 रन और धोनी 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 157 रन बनाने हैं.
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 134/4
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिये 24 गेंदों पर 23 रनों की आवश्यकता है. हर्षल पटेल के इस ओवर में 9 रन आये और उऩ्होंने एक विकेट चटकाया. सुरेश रैना 4 गेंदों पर 5 रन और धोनी 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई को जीत के लिये 157 रन बनाने हैं.
अंबाती रायुडू 32 रन बनाकर लौटे पवेलियन, चेन्नई को लगा चौथा झटका
अंबाती रायुडू को हर्षल पटेल ने आउट कर बैंगलोर को चौथी सफलता दिलाई और मैच में भी वापसी करा दी है. अंबाती रायुडू 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया.