CSK vs SRH: गायकवाड़-डुप्लेसिस की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को दी मात
CSK vs SRH: बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी.
LIVE
![CSK vs SRH: गायकवाड़-डुप्लेसिस की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को दी मात CSK vs SRH: गायकवाड़-डुप्लेसिस की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को दी मात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/28/17ed133e7ea641836a309dfd3caf7b03_original.jpg)
Background
CSK vs SRH: टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मैच में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदाराबाद से भिड़ेगी. कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में यह आईपीएल के 14वें सीजन का यह पहला मैच होगा. चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं. टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी. दूसरी तरफ, हैदराबाद ने अब तक पांच में से केवल एक ही मैच जीता है.
हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है. केन विलियम्सन के आने के बाद नंबर तीन पर टीम को कुछ मजबूती मिली है.
अगले मैच में हैदराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है. वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी. ओपनिंग में फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2021 का 23वां मैच खेला जाएगा. लेकिन इस मैदान पर ये पहला मैच होगा. यहां कि पिच के बारे में इसलिये अभी ठीक से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिये मददगार हो सकती है. इस विकेट पर 160 तक का स्कोर बन सकता है. औसत तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा. बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक दूसरे के साथ 15 मैच खेले हैं, जिसमें CSK ने 11 और SRH ने चार जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से और मौजूदा फॉर्म देखते हुए चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
172 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये चेन्नई की पांचवीं जीत है. सुरेश रैना ने नाबाद 15 गेंदों पर 17 रन बनाए और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 6 गेंदों पर 07 रन बनाए. चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 167/3
चेन्नई को जीत के लिये 12 गेंदों पर चाहिए 5 रन. सुरेश रैना 13 गेंदों पर 12 रन और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कौल के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके गये.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 158/3
चेन्नई को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 14 रन. सुरेश रैना 7 गेंदों पर 3 रन और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 150/3
चेन्नई को जीत के लिये 24 गेंदों पर चाहिए 22 रन. सुरेश रैना 4 गेंदों पर 1 रन और रवींद्र जडेजा 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कौल के इस ओवर में केवल 2 रन आये. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.
राशिद खान ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट
राशिद खान ने हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई. मोइन अली बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर अपना कैच केदार जाधव को दे बैठे. मोइन ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये. इसकी अगली ही गेंद पर डुप्लेसिस भी LBW आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. डुप्लेसिस ने 38 गेंदों पर 56 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)