KKR vs DC: दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची केकेआर, राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
DC vs KKR: कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर. अय्यर ने 41 गेंदो में 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले.
LIVE
Background
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Qualifier 2: आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में शाम साढे सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए भरपूर कोशिश करेंगी. ऐसे में मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों का सफर अब तक शानदार रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने लीग मुकाबलों में सबसे अधिक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई तो वहीं केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहला एलिमिनेटर जीत चुकी है और अब वो डीसी का सामना करने के लिए तैयार है.
दिल्ली बनाम कोलकाता हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान इयोन मोर्गन की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 12 मैच जीते हैं. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो केकेआर ने बाज़ी मारी थी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरन हेटमायर, टॉम कुरेन/मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, आवेश खान और एनरिक नॉर्टजे.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती.
फाइनल में केकेआर
शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 135 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की. इसके साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब 15 नवंबर को कोलकाता और चेन्नई के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर की इस जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर. अय्यर ने 41 गेंदो में 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले.