MI vs KKR: कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने बनाए नाबाद 74 रन
IPL 2021, Match 31, KKR vs MI: आईपीएल (IPL 2021) में आज कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए. कोलकाता ने 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
LIVE
Background
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. अबू धाबी के शेख जाएद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीती हुई बाज़ी गंवा दी थी. ऐसे में कोलकाता की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
Mumbai vs Kolkata Head to Head
आईपीएल के इतिहास में अब तक मुंबई और कोलकाता की टीमें कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई का पलड़ा काफी भारी रहा है. मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ 22 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ छह मैचों में ही जीत मिली है. मुंबई के खिलाफ कोलकाता का जीत प्रतिशत 21.43 है. वहीं कोलकाता के खिलाफ मुंबई का जीत प्रतिशत 78.57 है.
पहले हाफ में जब भिड़े थे मुंबई और कोलकाता
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब कोलकाता और मुंबई आमने-सामने थे तो मुंबई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 152 रन बनाए थे. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने उस मैच में पांच विकेट झटके थे. हालांकि, कोलकाता की टीम जवाब में 142 रन ही बना सकी थी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
कोलकाता ने मुंबई को दी करारी शिकस्त, राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर रहे जीत के हीरो
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 156 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. ओपनर वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी खेली, जबकि राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. कोलकाता ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है. आईपीएल के दूसरे चरण में कोलकाता ने पिछले मैच में बैंगलोर को हराया था.
Match 34. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 7 wickets https://t.co/IW2sChqTxS #MIvKKR #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस: 15.1 Overs / KKR - 159/3 Runs
कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 1 रन
बुमराह ने इस ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, लेकिन कोलकाता जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 15 ओवर के बाद स्कोर 155/3
कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 1 रन
बुमराह ने इस ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, लेकिन कोलकाता जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 15 ओवर के बाद स्कोर 155/3