KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से मात दी.
LIVE
Background
IPL 2021, Match 49, KKR vs SRH: केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. विलियमसन से उम्मीद कम है कि वह प्लेइंग इलेवन में कुछ अधिक बदलाव करें. SRH प्वॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन में अपने 11 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है, जबकि अन्य नौ में हार का सामना करना पड़ा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. अभी केकेआर (KKR) की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से दो जीत हासिल करना चाहेगी. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में केकेआर को ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
हेड-टू-हेड: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें अब तक आईपीएल में 20 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से 13 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है. जबकि सात बार हैदराबाद ने बाजी मारी है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो केकेआर ने SRH को 10 रन से हराया था.
पिच रिपोर्ट
इस पिच पर डेथ ओवरों में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए एक कठिन काम है. मैच के अंत में विकेट धीमा हो सकता है. इस पिच पर 160-170 तक का स्कोर बन सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बोले- भारत को उसकी धरती पर हराना WTC फाइनल की जीत से बड़ी चुनौती
IND Vs AUS Women: भारत ने की मैच में शानदार वापसी, पहली पारी में मिली 136 रन की बढ़त
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मैच
केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने 2 गेंद शेष रहते और 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केकेआर ने इस मैच में 6 विकेट से हैदराबाद को हराया. केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली.
KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19 ओवर के बाद KKR 113/4
दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 13 रन और मोर्गन 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भुवी ने इस ओवर में 7 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर को जीत के लिये 6 गेंदों पर 3 रनों की दरकार है.
राणा हुए आउट, केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार
नितीश राणा 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर ने उनका विकेट हासिल किया. केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है. केकेआर का स्कोर 18 ओवर के बाद 106/4
शुभमन गिल 57 पर लौटे पवेलियन, केकेआर को लगा तीसरा झटका
गिल 51 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. कौल ने उनका विकेट चटकाया. केकेआर को तीसरा झटका लगा. केकेआर का स्कोर 17 ओवर के बाद 99/3
KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद KKR 92/2
शुभमन गिल 49 गेंदों पर 57 रन और नितीश राणा 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान ने इस ओवर में 8 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर को जीत के लिये 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है.