KKR vs SRH: केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से मात दी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Oct 2021 10:57 PM
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मैच

केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने 2 गेंद शेष रहते और 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केकेआर ने इस मैच में 6 विकेट से हैदराबाद को हराया. केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. 

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19 ओवर के बाद KKR 113/4

दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 13 रन और मोर्गन 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भुवी ने इस ओवर में 7 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर को जीत के लिये 6 गेंदों पर 3 रनों की दरकार है.

राणा हुए आउट, केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार

नितीश राणा 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर ने उनका विकेट हासिल किया. केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है. केकेआर का स्कोर 18 ओवर के बाद 106/4

शुभमन गिल 57 पर लौटे पवेलियन, केकेआर को लगा तीसरा झटका

गिल 51 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. कौल ने उनका विकेट चटकाया. केकेआर को तीसरा झटका लगा. केकेआर का स्कोर 17 ओवर के बाद 99/3

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद KKR 92/2

शुभमन गिल 49 गेंदों पर 57 रन और नितीश राणा 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान ने इस ओवर में 8 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर को जीत के लिये 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 ओवर के बाद KKR 84/2

शुभमन गिल 45 गेंदों पर 54 रन और नितीश राणा 25 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उमरान मलिक ने इस ओवर में 6 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर को जीत के लिये 30 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 14 ओवर के बाद KKR 78/2

शुभमन गिल 42 गेंदों पर 49 रन और नितीश राणा 22 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान ने इस ओवर में 6 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. 

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 ओवर के बाद KKR 72/2

शुभमन गिल 38 गेंदों पर 48 रन और नितीश राणा 20 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. उमरान मलिक ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. 

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 ओवर के बाद KKR 63/2

शुभमन गिल 35 गेंदों पर 39 रन और नितीश राणा 17 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. होल्डर ने इस ओवर में 12 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 11 ओवर के बाद KKR 51/2

शुभमन गिल 31 गेंदों पर 29 रन और नितीश राणा 15 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राशिद ने इस ओवर में 7 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद KKR 44/2

शुभमन गिल 29 गेंदों पर 25 रन और नितीश राणा 11 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कौल ने इस ओवर में 2 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 ओवर के बाद KKR 42/2

शुभमन गिल 25 गेंदों पर 24 रन और नितीश राणा 09 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. उमरान मलिक ने इस ओवर में 2 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 ओवर के बाद KKR 40/2

राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद नितीश राणा बल्लेबाजी के लिये आये हैं. शुभमन गिल 25 गेंदों पर 24 रन और नितीश राणा 03 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ कौल ने इस ओवर में 2 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है.  

राशिद खान ने राहुल त्रिपाठी को किया आउट, केकेआर को लगा दूसरा झटका

राशिद खान ने त्रिपाठी को आउट कर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई. राहुल त्रिपाठी ने 6 गेंदों पर 07 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. केकेआर का स्कोर 7 ओवर के बाद 39/2

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 ओवर के बाद KKR 36/1

अय्यर के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिये आये हैं. शुभमन गिल 20 गेंदों पर 23 रन और राहुल त्रिपाठी 02 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है.

होल्डर ने अय्यर को किया आउट, केकेआर को लगा पहला झटका

होल्डर ने अय्यर को किया आउट और हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. उनका कैच विलियमसन ने पकड़ा. अय्यर 14 गेंदों पर 08 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर का स्कोर 5 ओवर के बाद 27/1 

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर के बाद KKR 21/0

शुभमन गिल 13 गेंदों पर 14 रन और वेंकटेश अय्यर 11 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उमरान मलिक ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं, हैदराबाद के गेंदबाज विकेट चटकाने के प्रयास कर रहे हैं.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 ओवर के बाद KKR 11/0

शुभमन गिल 10 गेंदों पर 07 रन और वेंकटेश अय्यर 08 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भुवनेश्वुर कुमार ने इस ओवर में 2 रन दिये. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 ओवर के बाद KKR 9/0

शुभमन गिल 10 गेंदों पर 07 रन और वेंकटेश अय्यर 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेसन होल्डर ने इस ओवर में 7 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है.  

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 ओवर के बाद KKR 2/0

हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर रहे हैं. भुवी ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिये. 

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 20 ओवर के बाद SRH 115/8

हैदराबाद ने केकेआर को जीत के लिये 116 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर की तरफ से साउदी, मावी और वरुण ने 2-2 विकेट चटकाये. जबकि शाकिब को एक सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार ने 7 गेंदों पर नाबाद 7 रन और सिद्धार्थ कौल ने 5 गेंदों पर नाबाद 07 रन बनाए. साउदी ने आखिरी ओवर में 9 रन दिये.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 19 ओवर के बाद SRH 106/8

भुवनेश्वर कुमार 4 गेंदों पर 4 रन और सिद्धार्थ कौल 2 गेंदों पर 01 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 7 रन आये. उन्होंने इस ओवर में एक विकेट चटकाया. 

हैदराबाद को लगा 8वां झटका, राशिद खान भी लौटे पवेलियन

शिवम मावी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में राशिद खान 8 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. 

हैदराबाद को लगा सांतवां झटका, अब्दुल समद 27 रन पर लौटे पवेलियन

टिम साउदी ने अब्दुल समद को आउट कर केकेआर को सांतवीं सफलता दिलाई. समद ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाये. हैदराबाद के बल्लेबाज का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा है. हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद  99/7

सनराइजर्स हैदराबाद के 80 रनों के अंदर गिरे 6 विकेट, मुश्किलों में घिरी टीम

वरुण चक्रवर्ती ने जेसन होल्डर को आउट किया. उनका शानदार कैच अय्यर ने लपका. होल्डर ने 9 गेंदों पर 02 रन बनाए. हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 94/6. समद ने इस ओवर में आखिरी 2 गेंदों पर छक्के लगाये.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद SRH 80/5

अब्दुल समद 13 गेंदों पर 12 रन और जेसन होल्डर 8 गेंदों पर 02 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 1 रन आया. केकेआर के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार बॉलिंग की.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद SRH 79/5

प्रियम गर्ग के आउट होने के बाद जेसन होल्डर बल्लेबाजी के लिये आये हैं. अब्दुल समद 13 गेंदों पर 12 रन और जेसन होल्डर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण के इस ओवर में 9 रन आये. उनसे इस ओवर में एक छक्का लगा और उन्होंने एक विकेट चटकाया.

वरुण चक्रवर्ती ने गर्ग को भेजा पवेलियन

प्रियम गर्ग वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर अपना कैच त्रिपाठी को दे बैठे. गर्ग ने 31 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर के बाद SRH 70/4

अब्दुल समद 11 गेंदों पर 06 रन और प्रियम गर्ग 29 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 3 रन आये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. इस वक्त केकेआर मजबूत स्थिति में दिख रही है.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद SRH 67/4

अब्दुल समद 09 गेंदों पर 05 रन और प्रियम गर्ग 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाकिब के इस ओवर में 10 रन आये. प्रियम गर्ग ने इस ओवर में शानदार छक्का लगा. काफी देर बाद कोई बड़ा शॉट देखने को मिला इस ओवर में. 

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर के बाद SRH 57/4

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद अब्दुल समद बल्लेबाजी के लिये आये हैं. हैदराबाद की टीम की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही है. अब्दुल समद 07 गेंदों पर 03 रन और प्रियम गर्ग 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 4 रन आये. 

हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला जारी, अब अभिषेक भी लौटे पवेलियन

शाकिब की गेंद पर अभिषेक शर्मा स्टंप आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 10 गेंदों पर 06 रन बनाए. हैदराबाद की टीम इस वक्त मुश्किलों में घिरी दिख रही है. हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद  53/4

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर के बाद SRH 51/3

अभिषेक शर्मा 09 गेंदों पर 06 रन और प्रियम गर्ग 17 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 5 रन आये.मुकाबला काफी कड़ा जारी है. केकेआर की टीम इस वक्त मजूबत स्थिति में है.


 

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर के बाद SRH 46/3

अभिषेक शर्मा 06 गेंदों पर 03 रन और प्रियम गर्ग 14 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाकिब के इस ओवर में 4 रन आये. केकेआर की टीम ने इस मैच में पूरी तरह अपनी पकड़ बना रही है. वहीं, हैदराबाद के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद SRH 42/3

केन विलियमसन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा बैटिंग के लिये आये हैं. अभिषेक शर्मा 03 गेंदों पर 1 रन और प्रियम गर्ग 11 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 3 रन आये.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर के बाद SRH 35/2

केन विलियमसन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा बैटिंग के लिये आये हैं. अभिषेक शर्मा 03 गेंदों पर 1 रन और प्रियम गर्ग 11 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 3 रन आये.

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, केन विलियमसन आउट

केन विलियमसन 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये. हैदराबाद का स्कोर 7 ओवर के बाद 39/3. शाकिब के इस ओवर में 4 रन आये. इस मैच में केकेआर काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 ओवर के बाद SRH 35/2

केन विलियमसन 18 गेंदों पर 24 रन और प्रियम गर्ग 05 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 18 रन आया. उनके इस ओवर में चार चौके लगे. मैच काफी कड़ा और रोमांचक जारी है.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर के बाद SRH 17/2

जेसन रॉय के आउट होने के बाद प्रियम गर्ग बल्लेबाजी के लिये आये हैं. केन विलियमसन 12 गेंदों पर 06 रन और प्रियम गर्ग 05 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 1 रन आया. उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की.

शिवम मावी ने जेसन रॉय को किया आउट, हैदराबाद को लगा दूसरा बड़ा झटका

शिवम मावी ने जेसन रॉय को आउट कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. रॉय 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. इस वक्त केकेआर की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 16/2    

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर के बाद SRH 14/1

केन विलियमसन 08 गेंदों पर 04 रन और जेसन रॉय 09 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. साउदी के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में रॉय ने 2 चौके लगाये.

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 ओवर के बाद SRH 6/1

रिद्धिमान साहा के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिये आये हैं. केन विलियमसन 8 गेंदों पर 04 रन जेसन रॉय 3 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 2 रन आये.

टिम साउदी ने रिद्धिमान साहा को किया आउट, हैदराबाद को लगा पहला झटका

टिम साउदी ने रिद्धिमान साहा को आउट किया. हैदराबाद की टीम को शुरुआत बड़ा झटका लगा है. साहा 1 गेंदों पर 00 रन बनाकर आउट हो गये. हैदराबाद का स्कोर 1 ओवर के बाद 4/1 

KKR vs SRH Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती 

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल 

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले फील्डिंग करेगी. केकेआर की टीम के लिये ये मैच जीतना बेहद महत्वपूर्ण है.

बैकग्राउंड

IPL 2021, Match 49, KKR vs SRH: केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. विलियमसन से उम्मीद कम है कि वह प्लेइंग इलेवन में कुछ अधिक बदलाव करें. SRH प्वॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन में अपने 11 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है, जबकि अन्य नौ में हार का सामना करना पड़ा है.


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. अभी केकेआर (KKR) की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम के 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से दो जीत हासिल करना चाहेगी. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में केकेआर को ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


हेड-टू-हेड: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें अब तक आईपीएल में 20 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से 13 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है. जबकि सात बार हैदराबाद ने बाजी मारी है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो केकेआर ने SRH को 10 रन से हराया था.


पिच रिपोर्ट
इस पिच पर डेथ ओवरों में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए एक कठिन काम है. मैच के अंत में विकेट धीमा हो सकता है. इस पिच पर 160-170 तक का स्कोर बन सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल  


ये भी पढ़ें:


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बोले- भारत को उसकी धरती पर हराना WTC फाइनल की जीत से बड़ी चुनौती


IND Vs AUS Women: भारत ने की मैच में शानदार वापसी, पहली पारी में मिली 136 रन की बढ़त


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.