Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2021 में कल पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा.  एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई और इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता ने दूसरे हाफ के अब तक के अपने दोनों मुकाबलो में जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों ही टीमें यूएई में जीत की हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेंगी. 


केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यूएई की पिचों पर मिलने वाली अतिरिक्त उछाल चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसके अलावा उसके पास वेंकटेश अय्यर के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ भी है. लेकिन इन सब के बावजूद चेन्नई की चुनौती कोलकाता के लिए कठिन साबित हो सकती है. आइये जानें क्यों.


प्वाइंट टेबल में आगे है चेन्नई


प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स पर पलड़ा भारी है. धोनी की टीम नौ मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि केकेआर की टीम इतने ही मैचों में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है. 


CSK vs KKR head to head


चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक कुल 25 बार आमने सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.


पहले हाफ में चेन्नई को मिली थी जीत


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में चेन्नई ने कोलकाता को मात दी थी. उस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम 202 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. चेन्नई के लिए इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 95 और रुतुराज गायकवाड़ ने 64 रनों की पारी खेली थी.