IPL 2021: गौतम गंभीर ने कहा- आरसीबी के भरोसे पर अब तक खरे उतरे हैं मैक्सवेल
मैक्सवेल आरसीबी के लिए इस सीजन के अपने पहले दो मैचों में 98 रन बना चुके हैं. मैक्सवेल ने अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 28 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली थी, जबकि हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए थे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाये.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. इन दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई पॉवर-हिटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बल्ले से शानदार योगदान दिया है. आरसीबी ने उन्हें इस साल की नीलामी में 14.25 करोड़ की भारी भरकम राशि चुकाकर खरीदा हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी आईपीएल में इस साल के उनके अब तक के प्रदर्शन पर मैक्सवेल की तारीफ की है.
गंभीर ने कहा, "आरसीबी के लिए मैक्सवेल का चलना बेहद जरूरी था. उन्होंने उस पर बहुत सारा भरोसा और एक बड़ी रकम लगाकर ये दांव खेला हैं. उन्हें अपनी टीम की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही था. ये अच्छी बात है कि, उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. अपनी पहली ही पारी से उन्होंने अच्छा खेलना शुरू कर दिया है."
साथ ही गंभीर ने हैदराबाद के खिलाफ खेली मैक्सवेल की पारी को बेहद ही अहम बताया. उन्होंने कहा, "हैदराबाद के खिलाफ मैक्सवेल ने एक बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी खासकर राशिद खान के खिलाफ. मैक्सवेल ने बेहद सूझबूझ से अपनी पारी प्लान की. उन्होंने राशिद के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लिया और अंत तक टिके रहें."
कोहली भी कर चुके हैं मैक्सवेल की तारीफ
इस से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद मैक्सवेल की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था. "मेरे ख्याल से हमारे लिए मैक्सवेल की पारी अलग थी. मैक्सवेल ने हमें लय प्रदान की और स्कोर 150 के करीब पहुंचाया."
गौरतलब है कि मैक्सवेल आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पंजाब के लिए पिछले सीजन के 13 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बना सके थे. साथ ही आईपीएल 2020 में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था. उनके इस प्रदर्शन के बाद पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
यह भी पढ़ें
DC vs RR: मॉरिस ने अपनी विस्फोटक पारी से पलटा मैच का रूख, ये थी कल के मैच की पांच बड़ी बातें.