मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिये विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. लिन ने साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि उनकी फ्रेंचाइजी के सभी सदस्यों को अगले सप्ताह कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बता दें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एंड्रयू टाय, केन रिचर्डसन और एडम जांपा भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल से हट गये हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और यात्रा योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी.


लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमसे प्रत्येक आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है. इसलिए मैंने उनसे आग्रह किया है कि क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल समाप्त होने पर इस वर्ष यह धनराशि विशेष विमान पर खर्च की जाए. ताकि हम आसानी से स्वदेश लौट सकें.’’


उम्मीद है सरकार इसकी अनुमति देगी 


लिन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि बाहर लोगों की स्थिति हमसे भी बुरी है. हालांकि हम बेहद सुरक्षित बायो बबल के माहौल में रह रहे हैं और अगले सप्ताह हमारा टीकाकरण भी होगा, इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें निजी विमान में स्वदेश लौटने की अनुमति देगी.’’ साथ ही उन्होंने कहा, "हम किसी तरह के शॉर्टकट की बात नहीं कर रहे. हमनें सभी रिस्क को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल में खेलने का फैसला किया था. बस हम ये चाहते हैं कि जैसे ही ये टूर्नामेंट खत्म हो हम जल्द से जल्द अपने घर लौट जायें."


लीग में खेलते रहने के सवाल पर लिन ने कहा, "मुझे मालूम हैं कि  भारत में इस समय हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में कम से कम हम ये टूर्नामेंट खेलकर लोगों को थोड़ा मुस्कुराने की वजह तो दे ही सकते हैं."


यह भी पढ़ें 


पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने की IPL स्थगित करने की अपील, कहा- लोगों को मनोरंजन नहीं, ऑक्सिजन सिलेंडर की है जरुरत


IPL 2021: विदेशी खिलाड़ियों के लीग से हटने से मुश्किल में Rajasthan Royals, दूसरी फ्रेंचाइजियों से ले सकती है खिलाड़ी उधार