(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: पुराने अंदाज़ में दिखे एमएस धोनी, मुंबई के खिलाफ मैच से एक दिन पहले की छक्कों की बारिश, देखें वीडियो
CSK vs MI: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में दिखे.
CSK vs MI: कल से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ हो रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में दिखे. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माही अपने पुराने अंदाज़ में छक्के लगाते दिख रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को देखकर मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ने वाली है.
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी का पुराना अंदाज़ देखने को मिल रहा है. धोनी इस वीडियो में लगातार छक्के लगाते दिख रहे हैं. यह वीडियो चेन्नई के प्रैक्टिस मैच का है. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, माही सभी गेंदबाजों के खिलाफ लंबे लंबे छक्के लगा रहे हैं.
All arealayum Thala...🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/Zu85aNrRQj
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) September 18, 2021
प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है CSK
भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. चेन्नई पहले हाफ में खेले गए सात मैचों में से पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. सीएसके को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में धोनी के इस रूप के देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि धोनी इस बार अपने पुराने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते दिखाई देने वाले हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, नारायण जगदीसन, आर साई किशोर, रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर और सुरेश रैना.