IPL 2021: शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में चेन्नई की यह पहली जीत है. इस मैच में भी चेन्नई के लिए तीन नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने बैटिंग की और 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ऐसे में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना की जगह मोईन क्यों तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.
पंजाब के खिलाफ जीत के बाद धोनी ने कहा, "यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. हम मोईन अली को तीन नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं. वह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है और बड़े बड़े शॉट खेलता है. बात सिर्फ किस खिलाड़ी को कहां खिलाना की नहीं है. हम चाहते हैं कि अपने संसाधनों का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें."
पंजाब के खिलाफ चेन्नई की जीत कई मायने में बेहद खास थी. दरअसल, धोनी का चेन्नई के लिए यह 200वां मैच था. इसीलिए धोनी ने इस जीत को बेहद खास बताया. उन्होंने कहा कि 200 मैच खेलना सच में एक खास जर्नी है.
धोनी ने कहा, "200वां मैच खेलना अपने आप में एक बहुत बड़ी जर्नी है. ये जर्नी 2008 में शुरू हुई थी. आईपीएल 2011 में हम आखिरी बार चेन्नई के विकेट से खुश हुए थे, यहां स्पिन भी हो रही थी. तेज गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद थी. मुंबई की पिच अच्छी है, यहां स्विंग नहीं हुई, आज ओस भी ज्यादा नहीं थी."
गौरतलब है कि पंजाब की टीम इस मैच में 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बना सकी थी. वहीं चेन्नई ने सिर्फ 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए मोईन अली ने 46 और फाफ डू प्लेसिस 36 रनों की पारियां खेली.