IPL 2021: जीत के बाद एमएस धोनी ने अंबाती रायडू की चोट पर दिया अपडेट, जानिए क्या कहा
CSK vs MI: तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की घातक बाउंसर से अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.
MS Dhoni on Ambati Rayudu Injury: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुबंई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. धोनी ने इस जीत का श्रेय नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ और गेंद व बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले ड्वेन ब्रावो को दिया. इसके बाद उन्होंने अंबाती रायडू की चोट पर भी बड़ा अपडेट दिया. आइये जानें कि माही ने रायडू की चोट पर क्या कुछ कहा.
चेन्नई की जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा, "अंबाती रायडू मुस्कुरा रहे थे. इसका मतलब है कि उनका हाथ (बाजू) टूटा नहीं है. उसके पास अभी चार दिन हैं और इससे उसे मदद मिलनी चाहिए."
इस तरह चोटिल हुए थे रायडू
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की घातक बाउंसर से अंबाती रायडू चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था. जब रायडू क्रीज पर आए तो उस समय चेन्नई के 2 विकेट गिर गए थे. रायडू अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर मिल्ने की खतरनाक बाउंसर को संभाल नहीं पाए और गेंद उनके एल्बो पर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. चोटिल रायडू को देखने टीम के फिजियो आए, लेकिन उनकी चोट को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने की सलाह दी गई. रायडू मैच के दूसरे ही ओवर में रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.
देखिए कैसे चोटिल हुए रायडू
— Simran (@CowCorner9) September 19, 2021
इस तरह चेन्नई को मिली जीत
चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 136 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है.