IPL 2021: चार्टर विमान से रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी पहुंचे अबू धाबी, 6 दिन रहेंगे क्वारंटीन
IPL 2021: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच शुरू होने से पहले भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद BCCI और ECB ने मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टीम इंडिया का आखरी टेस्ट मैच रद्द हो गया. इसके बाद आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव चार्टर विमान में अबू धाबी पहुंच गए हैं. तीन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवारवालों को भी यूएई ले जाने के लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से चार्टर विमान मुहैया कराया गया था.
आईपीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक यूएई में इन खिलाड़ियों को 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. मैनचेस्टर से अबू धाबी रवाना होने से पहले खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट करवाया गया था और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लैंडिंग के बाद भी टेस्ट किए गए. इन दोनों ही बार टेस्ट रिजल्ट्स निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 6 दिनों के क्वारंटीन के बाद खिलाड़ी यूएई में आईपीएल में खेलने के लिए अभ्यास शुरू कर सकते है.
यूएई लाने की कोशिशें तेज
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ियों को यूएई लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. सभी टीमें जल्द से जल्द अपने खिलाड़ियों को यूएई लाना चाहती हैं. सभी खिलाड़ी प्राइवेट प्लेन से यूएई पहुंच रहे हैं. इसलिए उन्हें यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.
इस वजह से रद्द हुआ टेस्ट मैच
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया. इसके पीछे वजह बताई गई कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच शुरू होने से पहले भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: पांचवां टेस्ट रद्द हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों के पीछे पड़ा इंग्लिश मीडिया, लगाए बड़े आरोप
इंग्लैंड से जल्दी अपने खिलाड़ियों को यूएई लाना चाहती हैं आईपीएल टीमें, इसलिए बढ़ गई है मुश्किल