Indian Premier League 2021: शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी हार है. हालांकि, टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मुंबई के इस प्रदर्शन से परेशान नहीं हैं. सूर्यकुमार का कहना है कि उनकी टीम दमदार वापसी करेगी. 


गौरतलब है कि इस सीज़न में मुंबई की टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा है. इसमें इशान किशन, हार्दिक पंड्या उनके भाई क्रुणाल पांड्या और कीरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन वे आईपीएल 2021 में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. 


पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को कप्तान रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेली. लेकिन मध्य क्रम फिर असफल रहा और टीम छह विकेट पर 131 रन ही बना पायी. इसके बाद पंजाब ने सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


हालांकि, सूर्यकुमार ने टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा, "वे नेट्स पर, प्रत्येक दिन, प्रत्येक सत्र वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह केवल एक मैच का सवाल है. प्रत्येक खिलाड़ी हर मैच में जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा है. केवल उनके प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं. खेल में ऐसा होता है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे दमदार वापसी करेंगे."


पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों पर 33 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा, "यहां परिस्थितियां थोड़ा अलग हैं. लेकिन हम अभ्यास के दौरान इस तरह के विकेटों पर खेलने का प्रयास कर रहे हैं. हमने पहले भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है और मजबूत वापसी की है. इसलिये मुझे लगता है कि हम दमदार वापसी करेंगे. हम एक मैच में जबर्दस्त खेल दिखाएंगे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे."


गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को अपने अगले चार मैच दिल्ली में खेलने हैं. दिल्ली में वह अपना पहला मैच 29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.