IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल को टीम के बायो बबल में सीधे तौर पर प्रवेश देने पर आईपीएल की दूसरी टीमें नाराज हो गई हैं. दरअसल, पडिकल कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई और फिर उन्हें सीधे बायो बबल में शामिल कर लिया गया.


रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज हैं कि पडिकल को निर्धारित सात दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना बायो बबल में प्रवेश दे दिया गया.


उल्लेखनीय है कि पडिकल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका टेस्ट निगेटिव आने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि पडिकल चोट के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में खेलने नहीं उतरे हैं.


एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, "अगर घर में क्वारेंटीन में रहना मंजूर किया जाता तो हमारी टीम के कई सदस्य ऐसा करते."


वहीं बेंगलोर के प्रवक्ता ने कहा, "पडिकल के तीन कोरोना टेस्ट निगेटिव थे और हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों का पालन किया है."


आरसीबी ने बयान जारी कर कहा था, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पडिकल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सात अप्रैल को टीम में शामिल किया गया है. बैंगगलोर की मेडिकल टीम पडिकल के संपर्क में है."


यह भी पढ़ें- 


MI vs RCB: मुंबई ने RCB को दिया 160 रनों का टारगेट, हर्षल पटेल ने झटके पांच विकेट