केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स का वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मैच नंबर 8 में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करेगी. सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.


वहीं टॉस हारने के बाद किंग्स पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमने आखिरी गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और हमें कोशिश करनी चाहिए कि पिच का आकलन करें और कुछ बड़ा स्कोर बनाएं. पिच अच्छी लग रही है. जब कोई भी सेट बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा होता है तो उसे नियंत्रित करना कठिन होता है और मैं अपने गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता हूं. उनका समर्थन करना वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.


आइए एक नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों के आज के मैच के प्लेइंग इलेवन पर..


दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.


पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह