IPL 2021: केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मैच में मंगलवार, 21 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच IPL के दूसरे चरण का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले हाफ के दौरान दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा था. ऐसे में पंजाब और राजस्थान की टीम दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी. 


आईपीएल 2021 के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 मैचों में 3 जीत दर्ज की थी. जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वह फिलहाल पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ छठे स्थान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में केवल तीन जीत और पांच हार के सात सांतवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों पक्षों की निगाहें टी20 टूर्नामेंट के अपने यूएई चरण की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी. 


लियाम लिविंगस्टोन टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान कर सकते हैं, जबकि राहुल तेवतिया मध्य क्रम में बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं. कप्तान संजू सैमसन पर भी रन बनाने का दवाब होगा. पंजाब के कैप्टन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. बिग हिटर क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा मध्यक्रम में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. शाहरुख खान नंबर 6 पर आ सकते हैं.


पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL मैच कब शुरू होगा?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच मंगलवार 21 सितंबर को 07:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. जबकि टॉस सात बजे हो जाएगा.


पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच ये कड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. जिसका क्रिकेट फैन्स शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल मैच कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मुकाबले के प्रसारण अधिकार हैं. शुरुआती दोनों मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं.


पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी.


ये भी पढ़ें:


IPL 2021 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी


IPL 2021 KKR vs RCB: Venkatesh Iyer ने बैंगलोर के खिलाफ लगातार तीन चौके जड़ KKR को दिलाई जीत