PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, Kartik Tyagi की करिश्माई गेंदबाजी, पढ़ें विस्तार से...
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रोमांचक मुकाबले में पजाब किंग्स (PBKS) को 2 रनों से हराया. ये मैच कार्तिक त्यागी के लिये यादगार बन गया है.
![PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, Kartik Tyagi की करिश्माई गेंदबाजी, पढ़ें विस्तार से... IPL 2021 PBKS vs RR: Rajasthan Royals won by 2 runs against punjab kings Kartik Tyagi hero PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, Kartik Tyagi की करिश्माई गेंदबाजी, पढ़ें विस्तार से...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/f3407f4eac48a3e687c721cd6b3eeb86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS vs RR: जीत हाथ आई पर मुंह ना लगी..आज का मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम के लिये ऐसा ही रहा.. 20 साल के राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) पंजाब किंग्स की टीम पर कहर बनकर टूटे..और उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिये जरूरी चार रन नहीं बनाने दिये. कार्तिक त्यागी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
पंजाब किंग्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिये 4 रनों की दरकार थी. कप्तान संजू सैमसन ने तभी युवा गेंदबाज के हाथों में बॉल थमा दी. फिर क्या था गेंदबाज ने हारी हुई बाजी को पूरी तरह पलट दिया और राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिला दी.
ऐसा था रोमांचक कार्तिक त्यागी का आखिरी 20वां ओवर
पहली गेंद- पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. कार्तिक त्यागी ने पहली गेंद पर एडेन मार्कराम को कोई रन नहीं दिया.
दूसरी गेंद- कार्तिक त्यागी की गेंद पर एडेन मार्कराम ने सिंगल लिया और वह दूसरे छोर पर पहुंच गेय. उस वक्त पंजाब को जीत के लिये 4 गेंदों पर 3 रनों की दरकार थी.
तीसरी गेंद- कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन को 32 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. पूरन का कैच कप्तान संजू सैमसन ने पकड़ा.
चौथी गेंद- निकोलस पूरन के आउट होने के बाद बैटिंग पर आए नए बल्लेबाज दीपक हुड्डा. लेकिन गेंदबाज ने उन्हें एक भी रन नहीं बनाने दिया और बॉल डॉट हो गई. इसके साथ ही पंजाब के खेमे में बैचनी बढ़ने लगी और बल्लेबाज प्रेशर में आ गये.
पांचवीं गेंद- कार्तिक त्यागी का धमाका. उन्होंने दीपक हुड्डा को शून्य पर आउट कर दिया. इस वक्त पंजाब की टीम को जीत के लिये 1 गेंद पर 3 रन की दरकार थी.
आखिरी गेंद- आखिरी गेंद थी सामने थे फैबियन एलन. जरूरत थी 1 गेंद पर तीन रनों की. लेकिन कार्ति त्यागी ने अपनी घातक गेंदबाजी के आगे किसी बल्लेबाज की चलने नहीं दी और लास्ट बॉल डॉट फेंकी. इसी के साथ राजस्थान की टीम ने ये मैच 2 रनों से अपने नाम कर लिया.
बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम को 186 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई. कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 29 रन दिये और 2 विकेट चटकाकर पूरा मैच बदल दिया. उनके अलावा चेतन सकारिया और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इससे पहले, पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जायसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी. जायसवाल ने 36 गेंदो में छह चौकों और दौ छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, जबकि लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए.
कप्तान संजू सैमसन ने चार रन बनाए. राजस्थान के बल्लेबाज लोमरोर ने अतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदो में दो चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे 43 रन बनाए. ल्याम लिविंगस्टोन ने 25, रियान प्राग 4, राहुल तेवातिया 2, क्रिस मॉरिस 5, चेतन सकारिया 7 और कार्तिक त्यागी ने 1 रन बनाया, जबकि और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नाबाद रहे.
पंजाब की टीम को मिली शानदार शुरुआत
पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और पंजाब के कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई. राहुल ने 33 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली, अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाये. चेतन सकारिया ने राहुल को आउट कर राजस्थान की टीम को पहली सफलता दिलाई.
राहुल के बाद मयंक भी लौटे पवेलियन
केएल राहुल (KL Rahul) के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसी के साथ पंजाब की टीम को दूसरा झटका 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर 126 रनों पर लगा. मयंक को राहुल तेवतिया ने आउट किया. मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों पर 67 रनों की आक्रामक पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाये.
ये भी पढ़ें:
WHAT. A. WIN! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2021
Simply stunning how @rajasthanroyals have pulled off a two-run victory from the jaws of defeat. 👌 👌
Scorecard 👉 https://t.co/odSnFtwBAF #VIVOIPL #PBKSvRR pic.twitter.com/16m71yzAOW
PBKS vs RR IPL 2021: KL Rahul आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)